‘Digital Wellbeing’ फीचर के साथ Nokia 3.1 को मिला Android 9 Pie अपडेट

Updated on 15-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Nokia 3.1 को हाल ही में Android 9 Pie का अपडेट मिला है जिसके बाद फ़ोन में यूज़र्स को Digital Wellbeing फीचर मिल है। साथ ही अपडेट के ज़रिये जेस्चर सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है।

खास बातें:

  • गूगल ने डिवाइस की ब्राइटनेस और बैटरी में भी किया सुधार
  • नोकिया 3.1 स्मार्टफोन को Android 9 Pie अपडेट मिलना शुरू
  • गूगल का एंड्रॉइड ‘Q’ Beta वर्जन भी हुआ लॉन्च

 

HMD Global ने नोकिया 3.1 डिवाइस के लिए एंड्रॉइड 9 पाई की घोषणा कर दी है। हाल ही में कंपनी ने कहा है कि सभी नोकिया 3.1 स्मार्टफोन को यह अपडेट मिलना शुरू हो चुका है। ख़ास बात यह है कि नोकिया 3.1 डिवाइस में हुआ यह अपडेट इसके भारत में लॉन्च से लेकर अबतक का दूसरा बड़ा अपडेट है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन को एंड्रॉइड नौगट के साथ लॉन्च किया गया था और बाद में कंपनी ने इस डिवाइस को एंड्रॉइड ओरियो के साथ अपडेट किया गया था। वहीँ अब  नोकिया 3.1 यूज़र्स इस डिवाइस को Android 9 Pie पर रन करा सकते हैं।

आपको बता दें कि इस अपडेट में यूज़र्स को नोकिया 3.1 में Android 9 Pie से जुड़े बेसिक फीचर्स तो मिलेंगे ही यूज़र्स को इसके साथ ही Digital Wellbeing का सपोर्ट भी मिलता है। अरसल यह फीचर आपकी यूसेज के हिसाब से स्क्रीन टाइम को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही यह फीचर ऐप्स के एक्सेस को रोकने या वापस देने जैसे टास्क परफॉर्म करता है। इसके साथ ही यूज़र्स को इस अपडेट में स्मार्टफोन के लिए ऐप्स एक्शन जैसा फीचर भी मिलता है जो यूजर के अगले स्टेप को आसानी से पहले ही समझ लेता है जिसके मुताबिक यूज़र्स को सही ऑप्शन देता है।

इतना ही नहीं, फ़ोन की ब्राइटनेस और बैटरी में भी गूगल ने सुधार किए हैं, जिसके बाद अब यह 'अडेप्टिव बैटरी' और 'अडेप्टिव ब्राइटनेस' कहलाते हैं। इसके अलावा इसमें सिंगल 'होम बटन बेस्ड जेस्चर नेविगेशन सिस्टम' भी जोड़ा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में टेक जायंट गूगल ने अपना अगला वर्जन एंड्रॉइड ‘Q’ का Beta वर्जन भी लॉन्च कर दिया है और यूज़र्स इसे अपने पिक्सेल फ़ोन्स पर इनस्टॉल कर सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Nokia 8.1 vs Honor Play

आख़िरकार Nokia 2 को मिला एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :