Nokia 2 स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. लेकिन इन लीक हुई दोनों तस्वीरों में Nokia की कोई ब्रांडिंग नहीं दिख रही है, यह फोन Nokia 2 के लीक हुए पिछले रेंडर जैसा दिख रहा है. यह तस्वीरें ज़्यादा साफ़ नहीं हैं, लेकिन एक तस्वीर में इसका रियर कैमरा दिख रहा है जो Nokia 3 से मिलता-जुलता है. leakster ने FCC के पेज पर इन तस्वीरों को लिंक किया है, इनका प्रोडक्ट कोड TA-1029 है. इससे यह भी पता चलता है कि इस फ़ोन को FCC अप्रूवल भी मिल चुका है और शायद इसके ऑफिशियल लॉन्च के लिए इंतज़ार का रहा है. कुछ अफवाहों के हिसाब से, HMD Global 16 अगस्त को Nokia 8 के साथ यह फोन लॉन्च कर सकता है.
इस फ़ोन को Geekbench की लिस्ट में देखा गया था, जहाँ इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 422 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1146 पॉइंट मिले हैं. लिस्ट के अनुसार, यह डिवाइस 1.27GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, और इसमें क्वॉलकॉम द्वारा बनाई गई ARM कोर्स शामिल हैं. अगर यह लिस्ट सही हुई तो, Nokia 2 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 210 या 212 प्लेटफार्म द्वारा संचालित होगा. इस लिस्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि, यह फोन केवल 1GB रैम के साथ आएगा और एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलेगा.
अभी हमारे पास Nokia 2 की फुल स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, हम यहाँ Nokia के अगले फ्लैगशिप फोन Nokia 8 के बारे में कुछ जानकारी भी बता देते हैं, उम्मीद की जा रही है कि यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और यह 16 अगस्त को लंदन में लॉन्च होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन 5.3 इंच की QHD डिस्प्ले, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. यह प्रीमियम सेगमेंट के OnePlus 5 और Samsung Galaxy S8 को टक्कर देगा. यह फोन दो कार्ल जीस लेंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है.