Nokia 106 की बैटरी 15.7 घंटे का टॉक टाइम डिलीवर करती है और 21 घंटे का स्टैंड बाय टाइम ऑफर करती है।
ख़ास बातें
Nokia 106 की कीमत है Rs 1,299
फोन में मौजूद है Snake Xenzia गेम
मोबाइल रिटेलर्स और नोकिया.कॉम पर उपलब्ध
अपने फीचर फोन पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए HMD ग्लोबल ने भारत में अपना Nokia 106 फोन लॉन्च कर दिया है और इस फोन की कीमत Rs 1,299 रखी गई है। इस फोन कि बैटरी 15.7 घंटों का टॉक टाइम और 21 घंटे का स्टैंड बाय टाइम डिलीवर करता है। Nokia 106 डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध है और इसे देश भर में मौजूद मोबाइल रिटेलर्स और नोकिया.कॉम पर खरीदा जा सकता है।
HMD ग्लोबल इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड अजय मेहता ने कहा कि, “भारत एक महत्वपूर्ण फीचर फोन मार्केट है। उपभोक्ता यहां बढ़िया बैटरी लाइफ, आसान इंटरफेस और बढ़िया ड्यूरेबिलिटी चाहते हैं और नोकिया जैसे ब्रांड को पसंद करते हैं। नोकिया फोंस इन खासियत के साथ आते हैं और हम अपने पोर्टफोलियो में इस नए फीचर फोन Nokia 106 को शामिल करने के लिए काफी उत्सुक हैं और आशा करते हैं कि यह लाखों लोगों की ज़रूरतों को पूरा करेगा।”
Nokia 106 फीचर फोन को बार-डिज़ाइन दिया गया है और इसे पोलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है। कम्पनी का कहना है कि हर बटन के बीच अच्छा स्पेस दिया गया है जिससे टेक्स्टिंग या डायलिंग के दौरान कोई समस्या न आए। फोन में Snake Xenzia गेम को भी शामिल किया गया है और फोनबुक में 2000 कॉन्टेक्ट्स को स्टोर किया जा सकता है। फोन में एक LED टोर्च, इन-बिल्ट FM रेडियो को भी ऐड किया गया है और फोन में 500 मैसेजेस को भी स्टोर किया जा सकता है।
अक्टूबर महीने में HMD Global ने अपना Nokia 8110 4G फीचर फोन लॉन्च किया था जिसे भारत में बनाना फोन के नाम से जाता है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स और गूगल सर्च जैसे ऐप्स शामिल हैं। इस फीचर फोन में फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स को भी उपयोग किया जा सकता है जिन्हें ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। यह फोन KaiOS पर काम करता है और भारत में इसे पहले लॉन्च हुए जियोफोन और जियोफोन 2 भी इस KaiOS पर काम करते हैं।