Nokia 1 Plus को 25 फरवरी को शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान लॉन्च किया जाएगा और कंपनी के दो अन्य फोंस को भी इस दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
HMD ग्लोबल 24 फरवरी को बार्सेलोना में इवेंट का आयोजन कर रहा है। अब लॉन्च से पहले एंट्री-लेवल Nokia 1 Plus रेंडर और स्पेकिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। यह हंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 1 Android Go स्मार्टफोन की जगह लेगा जिसे भारत में Rs 5,499 की कीमत में लॉन्च किया गया था। Nokia 1 Plus का यह लीक TigerMobiles के ज़रिए सामने आया है और इसके कुछ रेंडर और की-स्पेक्स का खुलासा हुआ है। रेंडर के मुताबिक Nokia 1 Plus में थिक बेज़ेल्स वाली स्क्रीन दी जाएगी और इसके फ्रंट पर सिंगल कैमरा मौजूद होगा।
लीक इन्फॉर्मेशन के आधार पर कहा जा सकता है कि Nokia 1 Plus में 480 x 960 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मौजूद होगी जिसकी डैन्सिटी 213ppi होगी और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। डिस्प्ले के साइज़ का भी खुलासा नहीं हुआ है। यह फोन मीडियाटेक MT6739WW चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है। इसमें कुल चार कॉर्टैक्स-A53 कोर्स मौजूद हैं जो 1.5 GHz पर क्लोक्ड है।
Nokia 1 Plus स्मार्टफोन में 1GB रैम दी गई है। हालांकि अभी इंटरनल और एकस्पेंडेबल स्टोरेज का खुलासा नहीं हुआ है। Nokia 1 Plus के रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। कन्नेक्टीविटी की बात करें तो यह डिवाइस डूअल सिम, GPS, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो-USB पोर्ट ऑफर करेगा। यह डिवाइस एंडरोइड 9.0 पाई पर काम करेगा।
स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कंपनी Nokia 1 Plus स्मार्टफोन को MWC 2019 के दौरान लॉन्च कर सकती है, इसी दौरान Nokia 9 PureView और Nokia 6.2 को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।