Nokia 3.1 Plus को गीकबेंच पर एंडरोइड पाई पर चलते हुए देखा गया है जिससे संकेत मिलता है की डिवाइस को जल्द नया अपडेट प्राप्त होगा।
Nokia 3.1 Plus स्मार्टफोन को गीकबेंच पर तीन बार देखा जा चुका है और तीनों बार यह स्मार्टफोन एंडरोइड पाई पर चलता हुआ देखा गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि इस फोन को जल्द नया अपडेट मिलेगा। एक लिस्ट से पता चलता है की Nokia 3.1 Plus को सिंगल-कोर टेस्ट में 834 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,520 स्कोर प्राप्त हुआ है। अन्य दो लिस्टिंग में भी समान स्कोर देखने को मिला है।
Nokia 3.1 Plus को हाल ही में भारत में प्राइस कट मिला है और डिवाइस का 3GB रैम वेरिएंट अब Rs. 9,999 की कीमत में उपलब्ध है। इस फोन को अक्तूबर 2018 में लॉन्च किया गया था।
नोकिया के इस मोबाइल फोन में आपको एक 6-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। फोन में एक मीडियाटेक हेलिओ P22 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा यह दो अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस के 2GB रैम वैरिएंट के साथ आपको 16GB की स्टोरेज दी गई है, इसके अलावा आपको बता दें कि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज को आप आसानी से खरीद सकते हैं। इसकी स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 400GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन को ड्यूल सिम सपोर्ट और एक अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन में मौजूद कैमरा आदि की चर्चा करें तो इसमें आपको एक 13+5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, आपको इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। यह एक एंड्राइड वन मोबाइल फोन है। इसके अलावा इसमें एक रार माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, और इसमें आपको एक 3,500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।