नेक्सस 6 स्मार्टफ़ोन को जनवरी 2017 में मिलेगा एंड्राइड 7.1.1 का अपडेट

Updated on 28-Dec-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 2.7 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 क्वाड कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है.

नेक्सस 6 को दुनिया की सबसे बढ़िया डिवाइसेस में से एक माना जाता है. अब नेक्सस 6 को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बहुत बढ़िया खबर सामने आई है. दरअसल नेक्सस 6 को जनवरी 2017 में एंड्राइड 7.1.1 का अपडेट मिलेगा. गूगल ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. वैसे बता दें कि अभी तक सिर्फ गूगल पिक्सेल ही ऐसा गूगल का डिवाइस है जिसे एंड्राइड 7.1.1 का अपडेट मिला है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर बात करें, नेक्सस 6 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5.96-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्युशन 1440×2560 पिक्सल है. इसकी डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है. यह स्मार्टफ़ोन 2.7 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 क्वाड कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. साथ ही इसमें Adreno 420 GPU भी मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 2 मैमोरी वेरिएंट्स (32/64 GB) मिलते हैं. हैडसेट मिडनाइट ब्लू और क्लाउड व्हाइट कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3220mAh की बैटरी दी गई है, जो 330 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 24 घंटों का टॉकटाइम देती है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

अमेज़न पर Rs.15,999 में Google Nexus 5 खरीदें

Connect On :