Xiaomi का अगला स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सेल से हो सकता है लैस

Updated on 07-Dec-2018
HIGHLIGHTS

हाल ही में शाओमी के प्रेसिडेंट Lin Bin ने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर की है और जानकारी दी है कि अगला डिवाइस कंपनी का 48 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर के साथ आनेवाला स्मार्टफोन हो सकता है।

Xiaomi एक ऐसा स्मार्टफोन लाने के बारे में प्लान कर रहा है जो 48-megapixel कैमरा सेंसर से लैस हो सकता है। Xiaomi President Lin Bin ने भी इसकी जानकारी देते हुए Weibo पर इसकी पुष्टि एक तस्वीर के ज़रिये कर दी है। वहीं शाओमी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निर्देशक Donovan Sung ने भी ट्विटर पर इस बात का खुलासा करते हुए "coming soon" की टैगलाइन से आने वाले डिवाइस की झलक दिखाई है।

https://twitter.com/donovansung/status/1070879558063153152?ref_src=twsrc%5Etfw

अक्टूबर में आयोजित Qualcomm 4G/5G समिट में शाओमी इंडिया के प्रमुख Manu Kumar Jain ने इस तरह के फ़ोन की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि कंपनी अगले साल Snapdragon 675 प्रोसेसर वाला एक नया फोन लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही नया प्रोसेसर 48 मेगापिक्सल के सेंसर को सपोर्ट भी करेगा। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि Xiaomi  President और शाओमी इंडिया के प्रमुख एक ही स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं।

President Lin Bin ने अपने पोस्ट में यह भी बताया हैं कि कुछ हफ़्तों से इस डिवाइस की टेस्टिंग चल रही है और साथ में इस स्मार्टफोन को अगले साल यानी जनवरी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई 2018 में Sony ने IMX586 सेंसर लॉन्च किया था। यह 0.8 माइक्रॉन पिक्सल्स के साथ 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही Sony ने सितंबर से निर्माता कंपनियों को इसका सैंपल भीं भेजना शुरू कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि Xiaomi इसी सेंसर को अपने अगले डिवाइस में इंटीग्रेट करके टेस्ट कर रहा है और जल्द ही इसके साथ नया डिवाइस लॉन्च कर सकता है।

लीक हुए नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर भी हो सकता है जिसे क्वालकॉम ने अक्टूबर महीने में हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया था। इसे 11nm LPP process technology से बनाया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल तक के स्नैपशॉट्स के लिए सपोर्ट है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :