अभी पिछले कुछ समय में सामने आया है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि फरवरी महीने में ऐसा सामने आया है, कि Redmi की ओर से एक मोबाइल फोन स्नेपड्रैगन 855 प्लेटफार्म के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इस तरह की जानकारी भी मिल रही है कि यह स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आने वाला सबसे सस्ता मोबाइल फोन होगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को चीन के बाहर के बाजारों में POCO F2 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अब एक बार फिर से इस मोबाइल फोन की नई जानकारी सामने आ रही है।
वेइबो इस मोबाइल फोन को लेकर एक नई इमेज सामने आ रही है जो एक 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ नजर आ रही है। इसके अलावा इसमें आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी नजर आ रहा है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि यह मोबाइल फोन के नौच-लेस डिस्प्ले से लैस है। कंपनी ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक मिलने वाला है।
हालाँकि इस बारे में जानकारी सामने आ चुकी है, और इसकी पुष्टि भी कंपनी के यानी Redmi के चीफ Weibing के माध्यम से हो चुकी है कि इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट होने वाला है। इसके अलावा कई लीक में भी इसकी जानकारी आ चुकी है। साथ ही आपको बता देते हैं कि यह सामने आया है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक फुल-स्क्रीन डिजाईन मिलने वाला है।
अगर हम कुछ पिछले लीक आदि पर गौर करें तो आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का कैमरा मिलने वाला है, ऐसा ही कुछ हमने Redmi Note 7 Pro में भारत में और Redmi note 7 में चीन में देखा है। हालाँकि अगर हम रेंडर की चर्चा करें तो इसके माध्यम से जानकारी सामने आ रही है कि इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है, इसका मतलब है और ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह Xiaomi की ओर से ऐसा पहला फोन हो जिसमें इस तरह का कैमरा इस्तेमाल किया जाने वाला है।
इसके अलावा आपको बता देते हैं इस मोबाइल फोन का प्रो मॉडल एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होने वाला है, यह भी Xiaomi की ओर से पहली दफा ही होने वाला है। हालाँकि ऐसा कहा जा रहा था कि Xiaomi इस तकनीक को पहले ही अपने फोंस में शामिल करने वाला था, लेकिन अभी तक यह नहीं हो पाया है, अब देखना यह होगा कि आखिर इस मोबाइल फोन में भी ऐसा नजर आता है या नहीं।