यह नया अपडेट इस फ़ोन के दोनों वेरियंट सिंगल सिम और ड्यूल सिम के लिए जारी किया गया है.
सोनी ने अपने स्मार्टफ़ोन एक्सपीरिया XA के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. यह नया अपडेट इस फ़ोन के दोनों वेरियंट सिंगल सिम और ड्यूल सिम के लिए जारी किया गया है. इस अपडेट का बिल्ड नंबर 3.2.A.3.81 और 33.2.B.3.81 है.
इस नए अपडेट से इस फ़ोन को अगस्त महीने का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैच मिला है. हालाँकि इस नए अपडेट से फोन में कौनसे नए अपडेट होंगे, इस बारे में भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
वैसे बता दें कि, OTA रोल-आउट्स के साथ ऐसा होता है कि अपडेट को सभी यूनिट्स तक पहुँचने में ज्यादा समय लगता है. उम्मीद करते हैं कि यह अपडेट जल्द ही अभी यूनिट्स को मिल जायेगा, हालाँकि अगर आप इस अपडेट को जल्दी पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर कुछ चेक कर सकते है.