पिछले हफ़्ते फ़ोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने इस बात की घोषणा की थी कि 1 नवंबर को Lenovo Z5 Pro का खुलासा किया जाएगा। इस घोषणा के चलते लेनोवो के CEO ने लॉन्चिंग इवेंट के काउंट-डाउन के सम्बन्ध में एक पोस्टर जारी किया है। जारी किए गए इस पोस्टर से ही स्मार्टफोन के कुछ फ़ीचर्स का पता चला है। बताया जा रहा है कि लेनोवो के इस नए मॉडल में 'हार्डवेयर सिक्योरिटी चिप' का इस्तेमाल किया गया है। इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी कंपनी के टीज़र से की जा चुकी है। इसके साथ ही मोबाइल फ़ोन में 'मैकैनिकल स्लाइडर' भी दिया गया है। पोस्टर के मुताबिक स्लाइडर के लिए Z5 Pro '6 गाइडैंस सेंसर' सहित 'डबल हेलिक्स' का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि स्लाइड मैकैनिज़्म 300,000 बार से ज़्यादा तक चल सकता है। OPPO Find X में पाए जाने वाले ऑटोमेटेड स्लाइडर की तरह ही Lenovo Z5 Pro का स्लाइडर मैकैनिज़्म है।
इसके अलावा इसी पोस्टर से स्मार्टफोन की और भी डिटेल्स का पता चलता है जैसे कि इसमें आपको ड्यूल फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा रहा है। इसके साथ ही आपको ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है। ये सभी कैमरे स्मार्टफोन के बीच में वर्टीकल पोज़ीशन पर लगाए गए हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए किसी भी तरह का छेद नहीं दिया गया है जिसका मतलब यह है कि यह अंडर-डिस्प्ले है।
लेनोवो की ओर से जारी किया गया दूसरा पोस्टर इस बात का खुलासा करता है कि Lenovo Z5 Pro में 'हार्डवेयर लेवल सिक्योरिटी एन्क्रिप्शन' के लिए एक चिपसेट होगा। मोबाइल फ़ोन में यह फ़ीचर उन बिज़नेसमेन और प्रोफ़ेशनल्स को ध्यान में रखकर दिया गया है जिन्हें एक ऐसा फ़ोन चाहिए जिसमें हाई-लेवल सिक्योरिटी हो। इस पोस्टर में विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें एक चिपसेट की इमेज दिखाई गई है जिसपर “Turbo” लिखा हुआ है। इससे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ओप्पो की 'हाइपर बूस्ट टेक्नोलॉजी'की तरह ही इस फ़ोन में भी 'सॉफ्टवेयर परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट फ़ीचर' डाला गया है।
इस फ़ोन में आपको 6.5 इंच (2280 x 1440) का डिस्प्ले मिल रहा है। यह डिवाइस Snapdragon 845 प्रोसेसर पर काम करती है। अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 6GB/8GB RAM के साथ 64GB/128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि फ़ोन में 4,000mAh क्षमता की बैटरी उपलब्ध होगी। अनुमानित तौर पर भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 18,990 रुपए बताई जा रही है।