सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन की कुछ और तस्वीरें हुई लीक

Updated on 09-May-2016
HIGHLIGHTS

नई तस्वीरों के जरिए इस फ़ोन की डिटेल्स भी काफी आसानी के साथ देखी जा सकती है. अगर इन नई तस्वीरों पर नज़र डालें तो इसमें यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ नज़र आ रहा है. फ़ोन को साइड से देखा जा सकता है, पीछे से देखा जा सकता है और आगे से भी देखा जा सकता है.

ख़बरों की माने तो मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन गैलेक्सी C5 पेश कर सकती है. अभी हाल ही में पहली बार इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थी. अब फिर से इस फ़ोन की कुछ और तस्वीरें लीक के जरिए सामने आई हैं.

बता दें कि हाल ही में लीक हुई तस्वीरों में यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ नज़र आया था, और अब जो तस्वीरें सामने आई हैं उन तस्वीरों में भी यह फ़ोन मेटल बॉडी में ही दिखाई दे रहा है. अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें यह फ़ोन और भी साफ़ तरह से देखा जा सकता है. नई तस्वीरों के जरिए इस फ़ोन की डिटेल्स भी काफी आसानी के साथ देखी जा सकती है. अगर इन नई तस्वीरों पर नज़र डालें तो इसमें यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ नज़र आ रहा है. फ़ोन को साइड से देखा जा सकता है, पीछे से देखा जा सकता है और आगे से भी देखा जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

पहले सामने आ चुकी कुछ अफवाहों में दावा किया गया था कि, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर, 5.2-इंच की डिस्प्ले और 4GB रैम मौजूद होगी. साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 पर काम करेगा. उम्मीद तो यह भी है कि यह फ़ोन इस महीने ही लॉन्च हो सकता है.

इसे भी देखें: रिलायंस LYF वाटर 5 स्मार्टफ़ोन पेश, 2GB रैम और 13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस 6 स्मार्टफ़ोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

सोर्स

Connect On :