Apple की तरफ से हाल ही में एक नया पेटेंट जारी किया गया है। इस नए पेटेंट के मुताबिक भविष्य में आने वाले iPhones के नॉच पर ख़ास ध्यान दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले होल्स दिए जा सकते हैं।
वह कंपनी जिसने डिस्प्ले नॉच का आविष्कार किया था, अब उसे ख़त्म करने पर काम कर रही है। जी हाँ, हम Apple की बात कर रहें हैं जो इ स समय स्मार्टफोन्स से डिस्प्ले नॉच को पूरी तरह से हटाने की कोशिश में जुटा हुआ है। Apple iPhone X ने स्मार्टफोन की डिस्प्ले के टॉप पर नॉच देने की शुरुआत की थी। अब यह एक ट्रेंड बन चुका है जहाँ ज़यादातर बाकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने डिवाइस डिस्प्ले में नॉच का इस्तेमाल कर रहीं हैं।
आपको बता दें कि बिना डिवाइस की फुटप्रिंट को बढ़ाए स्क्रीन रियल-इस्टेट को बढ़ाने के लिए नॉच को लाया गया था। इससे सभी सेंसर्स को उनकी स्थाई जगह पर रखते हुए भी डिस्प्ले को पूरी तरह से किनारों तक स्ट्रेच किया जा सकता था।
आपको बता दें कि कैमरा होल को फ़ोन के टॉप राइट कार्नर पर रखा गया है। इस सम्बन्ध में एप्पल ने फाइल किये हुए पेटेंट डायग्राम को भी पेश किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से भविष्य में बनाये जाने वाले iPhones में दिए गए डिस्प्ले होल ग्लास से कवर किये जा सकते हैं जो कैमिकली मोल्ड और मज़बूत होंगे। कंपनी द्वारा फाइल किये गए पेटेंट के मुताबिक डिस्प्ले में होल हो भी सकता है और नहीं भी दिया जा सकता है।
एप्पल पेटेंट इस साल जून 'United States Patent and Trademark Office' पर फाइल किया गया था। इसके बाद 'रेगुलेटरी बॉडी' की तरफ से हाल ही में इस पेटेंट को 8 नवंबर को अप्प्रूव किया गया है। पेटेंट में डायग्राम्स की एक ऐसी सीरीज़ है जिसमें iPhone के फ्रंट कैमरा को डिस्प्ले के टॉप राइट कार्नर पर दिखाया गया है।
इस तरह का फ़ीचर Samsung, Huawei, Asus और LG भी लाने वाली हैं और उन्होंने टेक्नोलॉजी के लिए अलग-अलग पेटेंट भी फाइल कर दिया है।ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 2019 में आने वाले Apple iPhones में यह नया पेटेंट फ़ीचर शामिल हो सकता है।