सिक्यूरिटी एनालिस्ट MING-Chi Kuo ने एक नए इन्वेस्टर नोट में ऐसा ही गया है
इस रिपोर्ट में नए आगामी iPhones को बेहतर कैमरा के साथ दिखाया है
2019 के iPhones में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है
आपको बता देते हैं कि Security firm TFI के MING-CHI Kuo ने एक इन्वेस्टर नोट में आगामी iPhone मॉडल्स के कैमरा क्षमता के बारे में जानकारी दी है। आपको बता देते हैं कि Kuo के अनुसार, 2019 में आने वाले iPhones में आपको अपग्रेड 12MP का सेल्फी से सेंसर देखने को मिल सकता है, इसके अलावा प्रीमियम मॉडल में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है।
अगर हम ट्रिपल कैमरा सेटअप की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि iPhone XS और iPhone XS Max मोबाइल फोंस की ही पीढ़ी के नए मोबाइल फोन में आपको तीन 12MP के सेंसर मिलने वाले हैं। अगर हम वर्तमान iPhone XS और iPhone XS Max मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इन फोंस में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट पर इन फोंस में आपको एक 7MP का सेंसर मिल रहा है।
इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में ऐसा ही कहा गया है कि इन सभी नए मॉडल्स में आपको 12MP का ही सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। अगर हम iPhone XR की पीढ़ी के नए मोबाइल फ़ोन की चर्चा करें तो ऐसा कहा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, लेकिन अभी तक इसके मेगापिक्सल के बारे में कोई भी जकनरी सामने नहीं आई है। हालाँकि वर्तमान iPhone XR में आपको एक सिंगल 12MP का रियर सेंसर मिल रहा है।
इसके अलावा आपको बता देते हैं कि iPhone XS और iPhone XS Max मोबाइल फोन की पीढ़ी के नए मोबाइल फोंस में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, इनमें आपको एक 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलने वाला है, इसके अलावा दो अन्य कैमरा 12MP के वाइड-एंगल कैमरा होंगे। इसके अलावा दो फोंस को लेकर यह भी जानकारी आई है कि इन्हें 5.8-इंच और 6.5-इंच की OLED स्क्रीन्स के साथ क्रमश: लॉन्च किया जा सकता है।