रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में बार्सिलोना में एक नया इंटरचेंजेबल-लेन्स कॉन्सेप्ट पेश कर दिया है। यह नई कैमरा टेक्नोलॉजी फिलहाल एक प्रोटोटाइप है, और इसके जरिए यूजर्स डिजिटल सिंगल-लेन्स रिफ्लेक्स (DSLR) लेंस को सीधे स्मार्टफोन में माउंट किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि इससे स्मार्टफोन की इमेज कैप्चर करने की क्षमता में पहले से कहीं अधिक सुधार हो जाने वाला है। नई लेंस प्रणाली के साथ, रियलमी ने कुछ नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इमेजिंग फीचर्स को भी दिखा दिया है, इन्हें भी जल्द ही स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइस पर कंपनी ला सकती है।
यह भी पढ़ें: Realme 14 Pro Lite को भारत में मिली एंट्री, खरीदने से पहले चेक कर लें प्राइस और टॉप 5 फीचर
एक प्रेस रिलीज में, चीनी ब्रांड ने अपने नए इंटरचेंजेबल-लेन्स (कॉन्सेप्ट) के बारे में डीटेल में जानकारी दी है। अगर आप इसके नाम पर गौर करते हैं तो पता चलता है कि आपको अलग से एक लेंस मिलने वाला है। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन के इन-बिल्ट कैमरा लेंस को चेंज नहीं करने वाला है, बल्कि यूजर्स DSLR लेंस को डिवाइस में माउंट कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके दमदार और प्रभावी फोटोग्राफी की जा सकती है। कंपनी का मानना है कि यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को अपने हैंडसेट से प्रोफेशनल-ग्रेड की इमेज कैप्चर करने में मदद के साथ स्मार्टफोन फोटोग्राफी की परिभाषा को ही बदल देने वाली है।
इंटरचेंजेबल-लेन्स कॉन्सेप्ट एक प्रोटोटाइप डिवाइस है जिसमें 1 इंच का कस्टमाइज्ड सोनी सेंसर और एक प्रोप्राइटरी लेंस माउंट सिस्टम है। यह सिस्टम एक संगत स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल से जोड़ा जा सकता है, और सॉफ़्टवेयर माउंट किए गए लेंस को प्राथमिक कैमरा के रूप में इस्तेमाल करने की क्षमता रखता है। MWC 2025 में, रियलमी ने दो लेंस को दिखाया है, जिनमें एक 73mm पोर्ट्रेट लेंस और एक 234mm टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इन लेंस माउंट्स के जरिए उपयोगकर्ता प्रोफेशनल बोकेह शॉट्स और लॉसलेस 10x जूम जैसी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकेंगे।
नई कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ-साथ, रियलमी ने दो नई AI इमेजिंग फीचर्स को भी दिखा दिया है जो फोटो और वीडियो एडिटिंग को और भी ज्यादा आसान बना देने वाली है। पहला फीचर है AI वॉयस-बेस्ड रिटचर है। रियलमी का कहना है कि इससे उपयोगकर्ता वॉयस कमांड का उपयोग करके फोटो एडिट कर सकेंगे। यूजर्स इसकी मदद से बैकग्राउन्ड को हटा सकते हैं, या आसमान का रंग बदल सकते हैं। आप जैसे ही अपनी वॉयस से यह कमांड देते हैं तो AI इसे लेकर काम करना शुरू कर देता है, और बोलने मात्र से आप एडिटिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 10000mAh की बाहुबली बैटरी के साथ ये धाकड़ फोन हुआ लॉन्च, कीमत देख फटी रह जाएंगी आंखें