Xiaomi ने MWC 2019 इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं और कम्पनी 24 फ़रवरी को अपना Mi MIX 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
Xiaomi ने 24 फरवरी को होने वाले अपने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजे हैं और कम्पनी ने अपने सोशल चैनल्स पर भी टीज़र जारी किया है। यह इवेंट 10:30 AM CET (3PM IST) पर शुरू होगा। इनवाइट देख कर समझा नहीं जा सकता है कि कम्पनी क्या लॉन्च करने वाली है। पिछले रुमर्स में सामने आया था कि कम्पनी अपने Mi MIX 3 5G वैरिएंट को लॉन्च करेगी। कम्पनी 20 फ़रवरी को लॉन्च होने वाले Mi 9 डिवाइस को भी यहां दिखाएगी।
शाओमी ने CES के दौरान भी कुछ घोषणा नहीं की थी, लेकिन कम्पनी ने 24 फ़रवरी को अपने MWC इवेंट की घोषणा की थी। कम्पनी ने पिछले साल अक्टूबर में Mi MIX 3 के लॉन्च के समय ही Mi MIX 3 5G को टीज़ किया था। यह भी कहा गया था कि 2019 की पहली तिमाही में डिवाइस का 5G वर्जन पेश किया जाएगा और यह CES के दौरान क्वालकॉम बूथ पर डिस्प्ले भी किया गया था।
Mi MIX 3 का 5G वर्जन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X50 5G मॉडेम द्वारा संचालित होगा। CES में क्वालकॉम ने बताया था कि 2019 के 30 से अधिक डिवाइसेज़ को 5G मॉडेम के साथ पेश किया जाएगा। Samsung इस महीने MWC से पहले Galaxy S10 X 5G को पेश कर सकता है और यह इवेंट 20 फ़रवरी को आयोजित किया जाएगा, लेकिन MWC में कई और कम्पनियां भी अपने 5G डिवाइसेज़ को पेश कर सकती हैं।
Xiaomi इवेंट में अपनी अगली जनरेशन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का नमूना भी दिखा सकता है और शायद कम्पनी अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को भी शोकेस करे जिसमें लेटेस्ट Redmi Note 7 भी शामिल है।