MWC 2019: Xiaomi ने पेश किया Mi Mix 3 5G स्मार्टफोन

Updated on 24-Feb-2019
HIGHLIGHTS

Xiaomi ने अपने 5G स्मार्टफोन Mi Mix 3 5G को 599 eruos की कीमत में लॉन्च किया है, जबकि उम्मीद की जा रही थी की 5G स्मार्टफोंस को एक हाई प्रीमियम प्राइस के साथ लॉन्च किया जाएगा।

खास बातें

  • Xiaomi ने MWC 2019 में पेश किया Mi Mix 3 5G
  • Snapdragon 855 और 5G मोडेम के साथ हुआ लॉन्च
  • 599 eruos रखी गई है कीमत

 

MWC 2019 बार्सिलोना में शुरू हो चुका है और Xiaomi ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को Qualcomm के स्नैप्ड्रेगन X50 5G मोडेम के साथ पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन Mi Mix 3 5G है जो कि कंपनी के प्रीमियम फ्लेगशिप डिवाइस Mi Mix 3 की तरह ही है जिसे कुछ समय मेन चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में लेकिन Snapdragon 855 और 5G मोडेम को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में अलग क्षमता वाली बैटरि भी दी गई है। जैसा कि कहा जा रहा था कि 5G डिवाइसेज़ की पहली जनरेशन अधिक पावर के साथ आएगी, इस स्मार्टफोन को 3800mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि स्टैंडर्ड Mi Mix 3 3200mAh की बैटरी के साथ आता है। 

स्मार्टफोन की अन्य स्पेकिफिकेशंस स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान हैं। जैसे, डिवाइस में 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्स्ल है। स्मार्टफोन में 93.4 फ़ीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 19.5:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है। कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में Sony IMX363 सेंसर लगा हुआ है। इसमें OIS और f/1,8 अपर्चर के साथ 12MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। शाओमी का यह नया मॉडल नॉच-फ्री होने के साथ बेज़ेललेस भी है। डिवाइस के फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर भी मिल रहा है। इवेंट में Xiaomi ने 5G के ज़रिए एक विडियो कॉल भी की, और यह चीन के अलावा पहली बार की गई 5G कॉल का पब्लिक डेमो था। शाओमी ने 5G नेटवर्क्स जैसे, Orange, Sunrise, Three, Telephonica, Tim और Vodafone के साथ साझेदारी की घोषणा भी की है। 

इस स्मार्टफोन की सबसे दिलचस्प बात इसकी कीमत है। एक तरफ उम्मीद की जा रही है कि 5G स्मार्टफोंस एक हाई प्रीमियम डिवाइसेज़ होंगे लेकिन वहीं, शाओमी ने अपने इस Mi Mix 3 5G फोन को कम कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 599 euros में लॉन्च किया गया है जो कि लगभग Rs 48,251 के आसपास है। यह 2019 में लॉन्च हुए अब तक के 5G स्मार्टफोंस में से सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। कंपनी इस स्मार्टफोन की शिपिंग मई 2019 से करेगी। Xiaomi ने अभी यह घोषित नहीं किया है कि स्मार्टफोन किन बाज़ारों में उपलब्ध होगा। 

साथ ही शाओमी ने अपने Xiaomi Mi 9 फ्लैगशिप डिवाइस को भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसे 20 फरवरी को चीन में पेश किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन रविवार से स्पेन, इटली और फ़्रांस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा। Mi 9 के बेस वेरिएंट की कीमत EUR 449 (लगभग Rs 36,173) रखी गई है जो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, वहीं डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मोडल की कीमत EUR 499 (लगभग Rs 40,002) रखी गई है। 

शाओमी ने अपने Mi 9 के डिज़ाइन में बदलाव किए हैं। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और स्मार्टफोन हुवावे और ऑनर के स्मार्टफोंस की तरह ग्रेडिएंट फिनिश दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो फुल Full HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और यह नई डिस्प्ले एनहांसमेंट MIUI के पार्ट की तरह आती है।

Mi 9 कम्पनी का पहला ट्रिपल रियर स्मार्टफोन है और यह 48+12+16 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस है। शाओमी का कहना है कि इन कैमरा लेंसेज़ को सफायर ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह फोन 3,500mAh की बैटरी के साथ आता है जिसके साथ 27W चार्जर भी दिया गया है। यह फोन फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जो 20W तक जाती है। 

Xiaomi ने अपने Mi LED Bulb को यूरोप में EUR 19.99 (लगभग Rs 1603) की कीमत में लॉन्च किया है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :