Nokia 9 PureView स्मार्टफोन 5 कैमरा के साथ MWC में हुआ लॉन्च

Updated on 25-Feb-2019
HIGHLIGHTS

MWC 2019 में HMD Global ने आखिरकार अपने 5 कैमरा वाले Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है और यह स्मार्टफोन 5.99-इंच की 2K डिस्प्ले के साथ आया है।

कई महीनों की अटकलों और लीक्स के बाद Nokia 9 PureView 5 रियर कैमरा के साथ स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। HMD Global ने रविवार को स्मार्टफोन को बार्सिलोना मेन आयोजित प्रेस इवैंट मेन पेश किया है। गूगल के Android One प्रोग्राम के साथ ही इस स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसके बैक पर पेंटा-कैमरा सेटअप है। कैमरा सेटअप मेन तीन मोनोक्रोम और दो RGB लेंस मौजूद हैं। सभी लेंस f/1.82 अपर्चर के साथ आते हाँ। अन्य की-स्पेकिफिकेशंस की बात करें दो डिवाइस में 5.99-इंच की 2K डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 845 SoC और 6GB रैम मौजूद है। 

HMD Global के मुताबिक, Nokia 9 PureView को $699 (लगभग Rs. 49,700) की कीमत में पेश किया जाएगा और यह चुनिन्दा बाज़ारों में फौरन प्री-ऑर्डर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। डिवाइस की सेल मार्च से शुरू होगी। अभी तक भारत में स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। 

ओप्टिक्स की बात करें, तो Nokia 9 PureView का कैमरा सिस्टम Light के साथ साझेदारी कर के बनाया गया है। HMD ग्लोबल ने कैमरा सेटअप को ओप्टीमाइज़ करने के लिए Qualcomm और Google के साथ काम किया है, जिससे स्नैपड्रेगन 845 SoC की पावर और गूगल के फोटोज एप्प के साथ सही तरह यूटीलाइज़ किया जा सके। कैमरा के बैक पर,  Zeiss सर्टिफाइड पांच कैमरा दिए गए हैं। इनमें से तीन 12 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेन्सर्स और दो 12 मेगापिक्सल के RGB सेन्सर्स हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। 

अन्य स्पेक्स की बात करें तो फोन में 5.99 इंच की क्वेड HD+ (1440×2960 पिक्सल) POLED डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आता है। Nokia 9 में 6GB रैम, 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज और 3,320mAh की बैटरी दी गई है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कंपनी ने कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, ब्लुटूथ 5.0, और NFC को शामिल किया है। Nokia PureView वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। 

Nokia 9 PureView Android 9 Pie के साथ आया है और अगली-जनरेशन प्रो कैमरा यूज़र-इंटरफेस के साथ आया है जो यूज़र्स को पेंटा-कैमरा सेटअप से ली गई तसवीरों पर एफ़्फ़ेक्टिव कंट्रोल देती है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :