हम सब ही जानते हैं कि आज से MWC 2019 की शुरुआत हो गई है, और बहुत सी कंपनी एपने प्रोडक्ट्स को यहाँ लॉन्च कर रही हैं. ऐसा ही कुछ LG के ओर से भी किया गया है. LG की ओर दुनिया के इस सबसे बड़े टेक शो में LG V50 ThinQ के अलावा LG G8 ThinQ और LG G8s ThinQ मोबाइल फोंस को भी लॉन्च कर दिया है. जैसा कि इसके अलावा हम यह भी जानते हैं कि इस बार MWC 2019 में 5G का बोलबाला रहने वाला है. इसी कारण LG की ओर से भी यहाँ उसका पहला 5G मोबाइल फोन यानी LG V50 ThinQ 5G सामने आ चुका है, इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको क्वालकॉम का ही X50 Modem भी मिल रहा है, जो 4G से लगभग 20 गुना ज्यादा टेक स्पीड देने की बात कहता है.
इस मोबाइल फोन की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 6.4-इंच की OLED फुलविज़न डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा इसमें आपको एक पंच-होल भी मिल रहा है. फोन में आपको एक 8MP के स्टैण्डर्ड कैमरा के साथ एक 5MP का वाइड-एंगल कैमरा भी मिल रहा है. इसके अलावा फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है, जो एक 12MP +12MP और 16MP के कैमरा से लैस है. इनमें से एक स्टैण्डर्ड कैमरा है, दूसरा टेलीफोटो लेंस है, और तीसरा एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.
इस मोबाइल फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको कोई भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिल रही है. हालाँकि LG की ओर से फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पैनल पर रखा गया है. हालाँकि फ्रंट कैमरा की मदद से आप फेस स्कैनिंग जरुर कर सकते हैं.
इस मोबाइल फोन को पूरी तरह से फोल्डेबल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कंपनी की ओर से इसमें एक 6.2-इंच की OLED स्क्रीन भी दी गई है, जो इस मोबाइल फोन को दो स्क्रीन वाला मोबाइल फोन तो जरुर बना देता है लेकिन यह डिस्प्ले एक पोगो पिन के माध्यम से आपस में मात्र जोड़ दी गई हैं.
अगर हम LG के LG G8 ThinQ और LG G8s ThinQ मोबाइल फोंस की बात करें तो यह दोनों ही स्मार्टफोंस आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ मिल रहे हैं, इसके अलावा आपको इनमें 6GB की रैम मिल रही है, हालाँकि दोनों ही स्मार्टफोंस की स्क्रीन, कैमरा और बैटरी भिन्न भिन्न हैं.
अगर हम पहले LG G8 ThinQ मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.1-इंच की OLED स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको एक 3500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, साथ ही फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप यानी एक 12MP का स्टैण्डर्ड कैमरा, एक 12MP का टेलीफोटो लेंस और एक 16MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल रहा है.
अब अगर हम LG G8s ThinQ मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की एक OLED स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको एक 3550mAh क्षमता की बैटरी और तक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो एक 12MP का स्टैण्डर्ड कैमरा, 12MP का एक टेलीफोटो लेंस और एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल रहा है. आपको यह भी बता देते हैं कि कुछ देशों में LG G8 ThinQ मोबाइल फोन को कुछ देशों में ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
इन दोनों ही मोबाइल फोन्स में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. हालाँकि अगर हम कलर आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि LG V50 ThinQ मोबाइल फोन को मात्र औरोरा ब्लैक रंग में ही लॉन्च किया गया है, हालाँकि अगर हम LG G8 ThinQ मोबाइल फोन की बात करें तो यह कारमाइन रेड, न्यू औरोरा ब्लैक और न्यू मोरक्कन ब्लू रंगों में मिल जाने वाला है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!