क्या आप एक ऐसे फोन का इंतजार कर रहे थे जो सिर्फ स्मार्ट नहीं, बल्कि ‘लग्जरी’ भी हो? मोटोरोला ने अपना अब तक का सबसे खास फोन भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Motorola Signature. यह फोन उन लोगों के लिए है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं करना चाहते. आइए आपको इसकी कीमत, लॉन्च ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
मोटोरोला ने मुंबई में एक इवेंट के दौरान अपना प्रीमियम फोन Motorola Signature लॉन्च किया है. इसकी बिक्री 30 जनवरी से Flipkart पर शुरू होगी.
फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये (12GB+256GB) है. इसका टॉप मॉडल (16GB+1TB) 69,999 रुपये का है. अगर आप HDFC या Axis Bank का कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5,000 रुपये की सीधी छूट मिलेगी. इसके अलावा, पुराने फोन को बदलने पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है.
फोन में 6.8 इंच की सुपर एचडी स्क्रीन है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है यानी स्क्रॉलिंग एकदम मक्खन जैसी होगी. सबसे खास बात इसका ‘Smart Water Touch’ फीचर है, जिससे आप गीले हाथों से भी फोन चला सकते हैं. मजबूती के मामले में इसे IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, साथ ही यह मिलिट्री ग्रेड (MIL-STD 810H) सर्टिफाइड है. इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा भी है. यह दो खास पैंटोन कलर्स कार्बन और मार्टिनी ऑलिव में उपलब्ध होगा.
इस फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर लगा है, जो फिलहाल दुनिया के सबसे तेज चिपसेट्स में से एक है. इसमें 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसकी 5,200mAh की बैटरी 41 घंटे तक चल सकती है. यह 90W की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन किसी सपने से कम नहीं है. इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं और तीनों ही 50-50 मेगापिक्सल के हैं (मेन, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप). इसमें 100x तक का हाइब्रिड जूम मिलता है. सेल्फी के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आप इससे 8K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका