CES (Consumer Electronics Show) के मंच पर बुधवार को लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड ने अपनी नई ‘Motorola Signature’ सीरीज का पहला फोन लॉन्च किया. यह फोन सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि कला का एक नमूना है, जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम और लिनेन टेक्सचर का इस्तेमाल हुआ है. 7 साल के अपडेट्स के वादे और ‘व्हाइट-ग्लव असिस्टेंस’ जैसी लक्जरी सुविधाओं के साथ, मोटोरोला ने सीधे सैमसंग और Apple को चुनौती दी है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या खास है.
मोटोरोला ने इस बार डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया है. फोन में ‘कंटूरेड डिजाइन’ (Contoured Design) है, जो एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम और ‘टविल लिनेन’ (Twill Linen) टेक्सचर के साथ आता है. यह इसे पकड़ने में प्रीमियम और फिसलन-मुक्त बनाता है. इसमें 6.8-इंच का Super HD LTPO AMOLED पैनल है. यह 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो गेमर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं है. 6,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ यह धूप में भी शीशे की तरह साफ दिखेगा. स्क्रीन को Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा मिली है.
यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में सबको पीछे छोड़ सकता है. यह क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट द्वारा संचालित है. यह अगली पीढ़ी का प्रोसेसर है जो इसे सुपर-फास्ट बनाता है. इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज है, जो मल्टीटास्किंग को मक्खन जैसा स्मूथ बनाती है. यह Android 16 पर आधारित Hello UI पर चलता है. कंपनी ने 7 साल के ओएस और सुरक्षा अपडेट का वादा किया है, जो मोटोरोला की अब तक की सबसे बड़ी कमिटमेंट है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह एक ‘पावर हाउस’ है. फोन में कुल चार 50-मेगापिक्सल के कैमरे हैं.
सेंसर: पीछे एक मल्टीस्पेक्ट्रल 3-इन 1 लाइट सेंसर भी है जो रंगों को सटीक रूप से पकड़ता है.
इतने पतले फोन (6.99mm) में बड़ी बैटरी देना इंजीनियरिंग का चमत्कार है. इसमें 5,200mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है. यह 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें रिवर्स चार्जिंग (फोन से दूसरे डिवाइस चार्ज करना) की सुविधा भी है. कंपनी का दावा है कि यह एक चार्ज पर 52 घंटे तक चल सकता है.
इसकी कीमत EUR 899.99 (लगभग 82,000 रुपये) रखी गई है. यह पैंटोन कार्बन (Pantone Carbon) और पैंटोन मार्टिनी ऑलिव (Pantone Martini Olive) रंगों में उपलब्ध होगा. यह आने वाले महीनों में मध्य पूर्व, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसिफिक क्षेत्रों में उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: तहलका मचाने के बाद OTT पर 4K HD में Dhurandhar..घर बैठे देखें रणवीर और अक्षय खन्ना का महामुकाबला, जानें डिटेल्स