स्मार्टफोन अब सिर्फ एक टेक्नोलॉजी डिवाइस नहीं, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट भी बन गए हैं. इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए, Motorola ने भारत में अपने पॉपुलर फोल्डेबल फोन का एक बेहद खास और लग्जरी एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज यानी 1 सितंबर को Motorola Razr 60 का Swarovski क्रिस्टल जड़ा हुआ एडिशन पेश किया है. यह टेक्नोलॉजी और फैशन का एक शानदार मेल है.
आपको बता दें कि कंपनी ने चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपने Razr 60 के Swarovski क्रिस्टल वाले वर्जन पेश कर दिया था. इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट से बेचा जाएगा. Motorola Razr 60 3D क्विल्टेड फिनिश में 35 Swarovski क्रिस्टल के साथ चमकता है.
Motorola ने हाल ही में कुछ वैश्विक बाजारों में Swarovski के सहयोग से ‘द ब्रिलियंट कलेक्शन’ बंडल पेश किया था. अब इसको भारत में भी पेश कर दिया है. इसके ज्यादातर फीचर्स ग्लोबल मार्केट जैसे ही हैं. इस फोन में MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर दिया गया है.
यह डिवाइस में 3.63-इंच की pOLED कवर स्क्रीन के साथ आती है. जबकि 6.9-इंच की pOLED LTPO प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है. Razr 60 Swarovski एडिशन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसको आप Pantone Ice Melt कलर में खरीद सकते हैं. इसके साथ कंपनी ने Swarovski क्रिस्टल से सजाए गए Moto Buds Loop को भी भारतीय बाजार में पेश किया है.
Motorola Razr 60 Swarovski Edition की कीमत भारतीय बाजार में 49,999 रुपये रखी गई है. जबकि moto buds LOOP की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. कॉम्बो ऑफर मे आप दोनों डिवाइस को 64,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इन डिवाइस की सेल 11 सितंबर से शुरू होगी. ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं होगा पेगासस का शिकार, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों को किया गया था टारगेट