Motorola Razr 60 Ultra को अभी इंडिया के बाजार में आये कुछ ही दिन हुए हैं. हालाँकि, इस कुछ महीनों के अंतराल में ही Motorola के एक अन्य मुड़ने वाले फोन की कीमत बेहद ज्यादा कम हो गई है. यह फोन Motorola Razr 50 Ultra है. किसी समय में इस फोन का प्राइस 1 लाख रुपये के आसपास था, हालाँकि आज इसे Amazon India पर बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है. इस समय Amazon Offer के साथ फोन को 69,990 प्राइस में खरीदा जा सकता है. इसका मतलब है कि Motorola के इस फोन की कीमत में 30,009 रुपये के आसपास की गिरावट आई है. इसका मतलब है कि अपने असल प्राइस के मुकाबले फोन की कीमत में भारी कटौती हुई है. आइये अब Motorola Razr 50 Ultra पर मिल रही डील को बारीकी से समझते हैं.
अगर आप Motorola Razr 50 Ultra यानी Motorola के मुड़ने वाले फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं, या बड़े डिस्काउंट में इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक मौक़ा है. असल में, Amazon India पर Motorola Razr 50 Ultra के साथ 5,999 रुपये के प्राइस में आने वाले Moto Buds+ फ्री में ऑफर किये जा रहे हैं. इसके अलावा अगर आप Amazon Prime Member हैं तो आपको Amazon Pay ICICI Bank Credit Card के साथ खरीदारी पर 5% का कैशबैक अलग से दिया जाने वाला है.
Bank Offer के तौर पर फोन पर आपको एक अन्य ऑफर भी मिल रहा है, इसमें आपको कुछ चुनिन्दा क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 1500 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है. आप इस फोन को No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको Amazon India पर दमदार एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. आप अपने पुराने फोन को देकर लगभग लगभग 33,350 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं.
हालाँकि, आपको एक बात का खास ध्यान रखना है कि आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना जरुरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आपको इतना डिस्काउंट शायद मिल पाए. इसका मतलब है कि एक्सचेंज ऑफ़र पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए मानकर चलिए कि आपको अपना पुराना फोन देकर 10000 रुपये से 15000 रुपये की बचत भी हो जाती है तो फोन को आप किस प्राइस में खरीद सकते हैं, इसका गुणा-गणित सिंपल है. आइये अब जानते है कि फोन में कौन से सबसे दमदार फीचर और स्पेक्स मिलते हैं.
Motorola के इस मुड़ने वाले फोन में आपको एक 4-इंच की LTPO AMOLED Cover डिस्प्ले मिलती है जो 165Hz रिफ्रेश के साथ साथ HDR10+ और 2400 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है. इसके अलावा फोन में एक 6.9-इंचन की FHD+ Foldable AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है, इसका रिफ्रेश रेट भी पिछली डिस्प्ले वाला नही है.
Motorola Razr 50 Ultra को कंपनी ने स्नेपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया था, इसमें 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज भी दी जा रही है. कैमरा को देखते हैं तो यह फोन एक ड्यूल 50MP के कैमरा सेटअप से लैस है. फोन में प्राइमरी कैमरा OIS से लैस है. फोन में सेल्फी के लिए एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. फोन में एक 4000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है, फोन में 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है. इसमें बैटरी पर 5W की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग क्षमता भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी वाला फोन हुआ 7 हजार रुपए सस्ता, इस जगह लगी पड़ी है खरीदने वालों की लाइन