Black Friday Sale में Motorola Razr 50 Ultra की कीमत धड़ाम, आधे से भी कम दाम में ले जाएं घर, इयरबड्स भी फ्री

Updated on 28-Nov-2025

Amazon पर आज से Black Friday सेल शुरू हो रही है, जिसमें स्मार्टफोन्स समेत कई प्रोडक्ट्स अपने असली दाम से बेहद सस्ते में मिलने वाले हैं. अगर आप एक नया फोल्बडेल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की यह शानदार डील आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. मोटोरोला अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 50 Ultra पर जबरदस्त ऑफर दे रही है. यह वही फोन है जिसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. उस समय इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी गई थी, जिसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई थी. अब यह फोन अमेजन पर सिर्फ 56,649 रुपये में उपलब्ध है.

इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर Amazon Pay Balance के तर पर 1,699 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है. इतना ही नहीं, कंपनी क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 1500 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है.

44,250 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर इस डील का फायदा और बढ़ा सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन, ब्रांड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा. इस ऑफर की एक और खासियत यह भी है कि फोन के साथ Moto Buds+ मुफ्त दिए जा रहे हैं.

Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.9 इंच की FlexView FHD+ pOLED LTPO इनर डिस्प्ले मिलती है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, फोन में 4 इंच की आउटर डिस्प्ले दी गई है, जो समान रिफ्रेश रेट यानी 165Hz के साथ आता है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई है. परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह IPX8 वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है. सॉफ्टवेयर की बात करें, तो Motorola Razr 50 Ultra एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

यह खास ब्लैक फ्राइडे सेल खत्म होने के बाद स्मार्टफोन की कीमत थोड़ी ऊपर जा सकती है, इसलिए अगर आप वाकई इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द से जल्द इसे ओर्डर कर दें.

यह भी पढ़ें: Mirzapur: The Film; जल्द आ रही पंकज त्रिपाठी की क्राइम थ्रिलर, जानें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट, स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :