मुड़ने वाले फोन पर 60 हजार रुपये से ज्यादा की छूट, भर-भर कर मिल रहे ऑफर्स, लपक लो सुनहरी डील

Updated on 11-Dec-2025

साल के आखिर में चल रहीं सेल्स ने ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. स्मार्टफोन, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम और किचन गैजेट्स, हर कैटेगरी में ग्राहकों को शानदार कीमतों पर डील्स मिल रही हैं. अगर आप लंबे समय से एक प्रीमियम फ्लिप फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यह मौका आपके लिए परफेक्ट है. Motorola Razr 50 Ultra इस समय अपने लॉन्च प्राइस से काफी कम में उपलब्ध है. आइए इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट की पूरी जानकारी जानते हैं.

Motorola Razr 50 Ultra कम दाम में उपलब्ध

फोन का 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल आमतौर पर 1,19,000 रुपये में लॉन्च हुआ था. लेकिन Amazon पर इस पर 51% का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 58,900 रुपये रह गई है. खास बात यह है कि कुछ अतिरिक्त ऑफर्स की मदद से इसे और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

Motorola Razr 50 Ultra पर मिलने वाले ऑफर्स

अगर आप Canara Bank या IDFC FIRST Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो बैंक ऑफर के तहत 1,500 रुपये की अतिरिक्त बचत की जा सकती है. साथ ही, कंपनी 44,350 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है. चाहें तो आप इसे EMI पर सिर्फ 2,856 की मासिक किस्त में घर ला सकते हैं. ध्यान रहे कि स्टॉक सीमित है, इसलिए जल्द खरीद लेना बेहतर होगा.

Motorola Razr 50 Ultra स्पेसिफिकेशंस

यह प्रीमियम फ्लिप फोन 4 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ 6.9 इंच की मेन स्क्रीन से लैस है. इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है, जो इसे और भी स्मूथ बनाता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज का साथ मिलता है.

फोटोग्राफी के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरे में 32MP का सेंसर मौजूद है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन है. फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS शामिल हैं.

इसे भी देखें:

यह भी पढ़ें: Drishyam 3 को लेकर सामने आया बड़ा ऑफिशियल अपडेट, जानिए कब आ रही सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर फिल्म

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :