Motorola के मुड़ने वाले फोन का दाम गिरा, असली प्राइस नहीं आधे में ले जाएँ घर… कभी कभी मिलती है ये तगड़ी डील

Updated on 09-Jul-2025
HIGHLIGHTS

Motorola Razr 50 ultra स्मार्टफोन के प्राइस में ऑनलाइन भारी गिरावट आई है।

Motorola के मुड़ने वाले फोन को इस समय 45000 रुपये के प्राइस ड्रॉप में खरीदा जा सकता है।

आइए बारीकी से समझते हैं Motorola Phone पर मिलने वाली ये डील।

अगर आप एक बेहतरीन दिखने के साथ साथ एक मुड़ने वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इस समय Motorola के इस स्टाइलिश फोन को खरीद सकते हैं। असल में Motorola Razr 50 Ultra के प्राइस में इस समय भारी गिरावट देखी जा रही है। इस एक लाख के प्राइस के आसपास लॉन्च हुए मोटोरोला फोन को इस समय आप केवल और केवल 54,999 रुपये के प्राइस में JioMart से खरीद सकते हैं। असल में, यहाँ ऑनलाइन फोन के प्राइस में 45000 रुपये की गिरावट नजर आ रही है। आइए जानते है कि ये डील कैसे काम करती है और आप इसका लाभ कैसे ले सकते हैं।

Motorola Razr 50 Ultra को खरीदें 45000 रुपये के डिस्काउंट में…

Motorola Rzr 50 Ultra स्मार्टफोन को 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, फोन के लॉन्च के कुछ समय के बाद JioMart पर सस्ते में खरीद सकते हैं। मोटोरोला का फोन ऑनलाइन बाजार में इस समय 54,999 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप SBI Platinum Credit Card इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग से 1000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है। इसके बाद फोन को आप मात्र 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए अब इस फोन के स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं।

Motorola Razr 50 Ultra के स्पेक्स और फीचर भी जान लें

Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक 4-इंच की LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। डिस्प्ले पर HDR10+ और 2400 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन में Gorilla Glass Victus का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको Clamshell Design दिया जा रहा है। आप जैसे ही क्लेमशेल को ओपन करते हैं तो 6.9-इंच की एक Foldable AMOLED डिस्प्ले भी आपको नजर आती है। यह डिस्प्ले भी 165Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।

Motorola के फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। इसमें 12GB की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में Moto AI के कई फीचर भी मिलते हैं।

Motorola Phone के अन्य फीचर, कैमरा डिटेल्स और अन्य

फोटोग्राफी के लिए Motorola के फोन में आपको एक डुअल 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा पर आपको OIS के साथ साथ 2x Optical Zoom भी मिलती है। इसके अलावा अन्य कैमरा कंपनी ने Telephoto Lens के तौर पर फोन में दिया है। फोन में आपको 32MP का एक सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है/

इतना ही नहीं, Motorola के इस फोन में आपको एक 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको 5W की रीवर्स चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: 108MP का कैमरा 6600mAh की बैटरी और जबरदस्त वाटरप्रूफिंग क्षमता, खरीदने से पहले ही चेक करें Honor X9c के टॉप 5 फीचर

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :