मोटोरोला इस साल अपने आइकोनिक RAZR फोन को नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च करने वाला है। कम्पनी ने RAZR फोन का पेटेंट जारी किया है जिससे उम्मीद की जा सकती है कि 2019 में आने वाले RAZR फोन को लुक कैसा होगा। फोन को एक क्लैमशेल दिया जाएगा जिसमें फोल्डेबल OLED डिस्प्ले मौजूद होगी।
इस फोन के आउटसाइड पर भी ओरिजिनल फोन की तरह समान आउटलाइन दी गई है। यह आउटलाइन फोन के राउंडेड बॉटम में मौजूद है जहां स्पीकर को जगह दी जाएगी। हालांकि, अन्दर से यह वन-पीस डिस्प्ले जैसा लगता है जिसके टॉप पर नौच दिया जाएगा जिसमें इयरपीस मौजूद होगा। फोन बॉडी के बीच में हिंजिस मौजूद होंगी।
बाहर के रुख से पता चलता है कि डिवाइस में ओरिजिनल RAZR V3 की तरह दो कैमरा, एक सेकेंडरी कैमरा, छोटी डिस्प्ले मौजूद होगी। Motorola RAZR 2019 को अगले महीने घोषित किया जा सकता है लेकिन इसे ग्लोबली उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इस फोन को Verizon एक्सक्लूसिव लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत $1,500 रह सकती है तथा इसे 200,000 की लिमिटेड सप्लाई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इस साल MWC के दौरान कई बड़ी घोषणा होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन कार्निवल के शुरू होने से पहले सैमसंग अपनी S10 सीरीज़ के Galaxy S10, Galaxy S10+, और Galaxy S10 lite फोंस और गैलेक्सी फोल्डेबल फोन और Samsung 5G फोन को लॉन्च कर सकता है जिसे Galaxy S10 X के नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रिपोर्ट से यह भी जानकारी मिलती है कि Moto RAZR अभी टेस्टिंग स्टेज में हो और अभी डिवाइस की कुछ ज़रूरी स्पेसिफिकेशंस फाइनल नहीं हुई हैं। Moto RAZR के अलावा कम्पनी अपने चार अन्य फोंस Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power पर भी काम कर रही हैं जो Moto G7 सीरीज़ में आते हैं।