हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. चार्जिंग के दौरान एक Motorola स्मार्टफोन में जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग इसे बम विस्फोट समझ बैठे. इस घटना ने मोबाइल ब्लास्ट को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है.
अच्छी बात है कि घटना के समय मोबाइल के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस फोन में ब्लास्ट हुआ, वह एक महंगा Motorola स्मार्टफोन था जिसे सोलन निवासी ने तीन महीने पहले ही खरीदा था. यह हादसा सोमवार को उस समय हुआ जब फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था. तेज धमाके से मोबाइल फोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
इस घटना के बाद इलाके के लोग डरे और सहमे हुए हैं. मोबाइल चार्ज करते समय लोगों को अब डर सताने लगा है कि कहीं उनके साथ भी ऐसा कुछ न हो जाए. स्थानीय निवासी अब सवाल उठा रहे हैं कि जब ब्रांडेड और महंगे स्मार्टफोन भी इस तरह फट सकते हैं, तो क्या कोई भी फोन पूरी तरह सुरक्षित है?
फोन मालिक ने कंपनी से संपर्क कर जवाब मांगा है. Motorola की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है कि वे इस घटना की जांच करेंगे और जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी. हाल के दिनों में स्मार्टफोन फटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. चाहे वह ओवरहीटिंग हो, खराब बैटरी हो या चार्जिंग में कोई तकनीकी गड़बड़ी, कारण कुछ भी हो, ऐसे हादसे लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
फिलहाल हमें कंपनी की ओर से जांच के बाद ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार है. लेकिन. अगर यह बिना यूजर की गलती के हादसा हुआ है तो इस पर सोचने वाली बात है. इससे जान को भी नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम