Motorola P30 Play स्मार्टफोन को कंपनी की चीन की वेबसाइट पर देखा गया है, इससे इशारा मिल रहा है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
Motorola जल्द ही P30 सीरीज के अपने दो स्मार्टफोंस को लॉन्च कर चुका है। इन स्मार्टफोंस में Moto P30 और Moto P30 Note स्मार्टफोंस आते हैं। इसके अलावा इस इसी सीरीज में एक अन्य स्मार्टफ़ोन Motrola P30 Play भी है। इसे भी जल्द ही चीन में लॉन्च किये जाने की खबरें आ रही हैं। इसके लॉन्च के करीब ही इस डिवाइस को मोटोरोला की चीनी वेबसाइट के प्रोडक्ट पेज पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से यह भी सामने आ रहा है कि चीन में इस डिवाइस को आने वाले कुछ ही दिनों में लॉन्च किया जा सकता है।
अभी हाल ही में कंपनी की ओर से जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि दो नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है। इनमें से एक डिवाइस P30 Note नाम से लॉन्च हुआ है। Motorola P30 Note स्मार्टफोन को दो अलग अलग वर्जनों में लॉन्च किया गया है, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 1,999 यानी लगभग Rs 20,900 में और 6GB और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को आप CNY 2,299 यानी लगभग Rs 24,029 की कीमत में ले सकते हैं।
Motorola P30 Note स्पेसिफिकेशन्स
अगर Motorola P30 Note स्मार्टफोन के बारे में चर्चा करें तो इसे आप एक 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि यह एक FHD+ LCD डिस्प्ले है, जो एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। जो फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
कैमरा को देखते हुए Motorola P30 Note स्मार्टफोन में आपको एक 16+5-मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में आपको ब्लूटूथ 5 की सपोर्ट के अलावा एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है।