Motorola अपना एक नया Motorola Android One मोबाइल फोन लॉन्च कर सकता है, आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को या तो Motorola One Vision या Motorola P40 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस मोबाइल फोन को लेकर पिछली जानकारी 91मोबाइल्स और OnLeaks के माध्यम से सामने आई थी, इनके माध्यम से ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, साथ ही फोन में आपको एक पंच-होल डिस्प्ले भी मिलने वाली है। इसके अलावा अगर हम टाइगरमोबाइल की एक नई खबर की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन के ड्यूल कैमरा में आपको एक 48MP का सेंसर मिलने वाला है।
इस रेंडर से सामने आ रहा है की इसके रियर पैनल पर आपको एक ग्लॉसी फिनिश मिल रही है, जो वर्टीकल अलाइन ड्यूल कैमरा सेटअप जिसमें एक 48MP का सेंसर होने वाला है के साथ एक LED फ़्लैश भी होने वाली है।
https://twitter.com/tigermobiles/status/1109374524481363969?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर हम Geekbench की लिस्टिंग की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Motorola One Vision मोबाइल फोन Exynos 9610 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक 6.2-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले पंच-होल के साथ मिल रही है जिसमें फ्रंट कैमरा को रखा जाने वाला है, यह आपको फोन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आने वाली है। अगर हम पिछले लीक की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसके माध्यम से ऐसा सामने आ चुका है कि फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिल रहे हैं। हालाँकि आमतौर पर मोटोरोला की ओर से क्वालकॉम के प्रोसेसर शामिल किये जाते हैं लेकिन यह पहली दफा हो रहा है कि मोटोरोला की ओर से सैमसंग के प्रोसेसर को शामिल किया जाने वाला है।
इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है, साथं ही इस मोबाइल फोन में आपको इसके साथ ही एक 5MP का सेंसर भी मिलेगा, यानी इन दोनों ही कैमरा को मिलकर आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 3,500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एंड्राइड 9 पाई की सपोर्ट मिलने वाली है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर
Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स