Motorola One Power, लेनोवो अधिकृत कंपनी का पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन है और अब यह डिवाइस एंड्राइड 9 पाई अपडेट पाने के लिए तैयार है। अगस्त में बर्लिन में आयोजित इवेंट के दौरान Motorola One Power मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया था और कम्पनी ने पुष्टि की है कि डिवाइस के लिए पहला बड़ा अपडेट एंड्राइड पाई पर आधारित होगा जो इस साल के आखिर तक जारी किया जाएगा। अब स्मार्टफोन को गीकबेंच पर गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्ज़न के साथ देखा गया है।
बेंचमार्क लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि कंपनी इस साल के आखिर तक एंड्राइड 9 पाई अपडेट अपडेट ले आएगी। उम्मीद की जा रही थी कि डिवाइस को सितम्बर में भारत में एंड्राइड पाई के साथ ऊंच किया जाएगा। हालांकि, डिवाइस को एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ ही पेश किया गया है और नए अपडेट को 2018 के आखिर के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
एंड्राइड 9 पाई के साथ Motorola One Power नए फीचर्स जैसे डुअल 4G VoLTE सपोर्ट, जेस्चर-बेस्ड यूज़र इंटर-फेस इम्प्रूव प्राइवेसी सेत्तिंस और डिजिटल वेलबींग आदि के साथ आएगा। डिजिटल वेलबींग फीचर के ज़रिए एंड्राइड यूज़र्स यूज़र्स जान सकते हैं कि कितनी बार वो डिवाइस को अनलॉक करते हैं और दिन भर प्राप्त हुई नोटिफिकेशंस की संख्या के बारे में भी जान सकते हैं।
मोटोरोला वन पॉवर में 6.2 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है और इसे एड्रेनो 509 GPU के साथ पेश किया गया है। यह एंड्राइड ओरियो पर काम करता है और कंपनी का वादा है कि जल्द ही डिवाइस के लिए एंड्राइड 9.0 पाई अपडेट जारी किया जाएगा। यह स्मार्टफ़ोन 4GB RAM/64GB स्टोरेज विकल्प में आता है।
स्मार्टफोन में 16MP + 5MP का डुअल-रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1.12μm पिक्सल से लैस है। मोटोरोला वन पॉवर के फ्रंट पर 8MP का सेंसर मौजूद है और यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है तथा यह पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है। मोटोरोला ने Motorola One Power को भारत में Rs 15,999 की कीमत में लॉन्च किया था।