Motorola One Power स्मार्टफ़ोन लेनोवो अधिकृत कंपनी का पहला एंड्राइड वन पर आधारित स्मार्टफोन है, जिसे आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने IFA 2018 के दौरान पेश किया गया था लेकिन कंपनी भारत में केवल One Power को ही ला रही है।
Motorola One Power को गूगल के एडिशनल फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा और इसके बैक पर एंड्राइड वन की ब्रांडिंग भी देखी जा सकेगी। लॉन्च से पहले ही मोटोरोला ने भी पुष्टि कर दी है कि यह नया स्मार्टफोन खासतौर से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। यह लॉन्च आज दोपहर 12 बजे शुरू होगा और लॉन्च इवेंट की लाइवस्ट्रीम भी ऑफर की जाएगी।
सोर्स के अनुसार, मोटोरोला इस नए स्मार्टफोन को Rs 13,999-15,999 की कीमत में लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की टक्कर Nokia 6.1 Plus और शाओमी के नए Mi A2 से रहेगी जो एंड्राइड वन पर आधारित है।
मोटोरोला वन पॉवर हाल ही में चीन में लॉन्च हुए Motorola P30 Note का एंड्राइड वन वर्जन है, जिसे भारत में Lenovo के ZUI के साथ लॉन्च किया गया था। Motorola One Power में कंपनी नौच डिस्प्ले और वर्टिकल कैमरा सेटअप को पेश कर रही है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2246×1080 पिक्सल है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है।
स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है। उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला वन पॉवर को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट भी सेल करती है लेकिन ऐसा हो सकता है कि भारत में इस वैरिएंट को पेश न किया जाए।
Motorola One Power के बैक पर वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस है। 16 मेगापिक्सल कैमरा का अपर्चर f/1.8 है और यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है, जबकि 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा डेप्थ कैप्चर करता है। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कामरत मौजूद है और डिवाइस के में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
मोटोरोला वन पॉवर एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है और कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि एक महीने के अन्दर डिवाइस के लिए एंड्राइड 9 पाई जारी कर दिया जाएगा। डिवाइस को केवल ब्लैक कलर के विकल्प में पेश किया जा सकता है।