Motorola One Power में 6.2 इंच की नौच डिस्प्ले पेश की गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है, इस स्मार्टफोन को मेक-इन-इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में ही निर्मित किया जाएगा।
Motorola One Power स्मार्टफोन को गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने बर्लिन में हुए IFA 2018 इवेंट में पेश किया गया था और डिवाइस की कीमत को छोड़कर सभी स्पेक्स और फीचर्स के बारे में जानकारी मिल गई थी।
Moto One Power में 19:9 रेश्यो की डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर नौच मौजूद है और क्योंकि यह एंड्राइड वन डिवाइस है जो स्टॉक एंड्राइड पर चलता है इसलिए स्मार्टफोन को समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे। Motorola One Power में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कम्पनी की टर्बोपॉवर चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आती है और यह 15 मिनट में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।
Motorola One Power स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला वन पॉवर में 6.2 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है और इसे एड्रेनो 509 GPU के साथ पेश किया गया है। यह एंड्राइड ओरियो पर काम करता है और कंपनी का वादा है कि जल्द ही डिवाइस के लिए एंड्राइड 9.0 पाई अपडेट जारी किया जाएगा। यह स्मार्टफ़ोन 4GB RAM/64GB स्टोरेज विकल्प में आता है।
स्मार्टफोन में 16MP + 5MP का डुअल-रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1.12μm पिक्सल से लैस है। मोटोरोला वन पॉवर के फ्रंट पर 8MP का सेंसर मौजूद है और यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है तथा यह पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है।
Motorola One Power की कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स
Motorola One Power की कीमत Rs 15,999 रूपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 5 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं।