आज दोपहर 12 बजे फ्लिप्कार्ट पर Motorola One Power मोबाइल फोन की पहली सेल होने जा रही है, इस डिवाइस की सबसे बड़ी खूबी इसका एंड्राइड वन प्रोग्राम पर लॉन्च होने के साथ 6.2-इंच की डिस्प्ले और स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट पर लॉन्च किया जाना है।
अभी हाल ही में Lenovo की ओर से Motorola One Power मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया था। आज मोटोरोला वन पॉवर की पहली सेल फ्लिप्कार्ट पर होने वाली है। इस डिवाइस को आज दोपहर 12 बजे होने वाली है। जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से अच्छे खासे स्पेक्स के साथ लॉन्च किया गया है, और इन्हीं फीचर्स के कारण यह Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Realme 2 Pro, नोकिया 6.1 Plus और Asus Zenfone Max Pro M1 मोबाइल फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Motorola One Power कीमत और ऑफर्स
जैसा कि आप जानते ही हैं कि Motorola One Power मोबाइल फोन को Rs 15,999 की कीमत में एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसे अन्य कई मॉडल्स में लॉन्च नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस डिवाइस के साथ आपको रिलायंस जियो की ओर से Rs 2,200 का कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है, इसके अलावा आपको बता दें कि आपको क्लियरट्रिप का कैशबैक वाउचर भी मिल रहा है, जो लगभग Rs 1,250 की कीमत का है, साथ ही Myntra भी आपको कुछ दे रहा है, आपको बता दें कि इसकी ओर से आपको Rs 1,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Motorola One Power स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला वन पॉवर में 6.2 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है और इसे एड्रेनो 509 GPU के साथ पेश किया गया है। यह एंड्राइड ओरियो पर काम करता है और कंपनी का वादा है कि जल्द ही डिवाइस के लिए एंड्राइड 9.0 पाई अपडेट जारी किया जाएगा। यह स्मार्टफ़ोन 4GB RAM/64GB स्टोरेज विकल्प में आता है।
स्मार्टफोन में 16MP + 5MP का डुअल-रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1.12μm पिक्सल से लैस है। मोटोरोला वन पॉवर के फ्रंट पर 8MP का सेंसर मौजूद है और यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है तथा यह पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है।