Motorola ने अपने एंड्राइड वन स्मार्टफोन Motorola One को अगस्त में सबसे पहले लॉन्च किया था। हालाँकि अब इस डिवाइस को US में भी लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को US में अफोर्डेबल कीमत यानी 399 डॉलर में लॉन्च किया गया है।
Motorola ने अपने एंड्राइड वन स्मार्टफोन Motorola One को अगस्त में सबसे पहले लॉन्च किया था। हालाँकि अब इस डिवाइस को US में भी लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को US में अफोर्डेबल कीमत यानी 399 डॉलर में लॉन्च किया गया है।
अगर हम Motorola One Power मोबाइल फोन की चर्ह्चा करें तो इस डिवाइस को 19:9 रेश्यो की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा चुका है जिसके टॉप पर नौच मौजूद है और क्योंकि यह एंड्राइड वन डिवाइस है जो स्टॉक एंड्राइड पर चलता है इसलिए स्मार्टफोन को समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे। Motorola One Power में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कम्पनी की टर्बोपॉवर चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आती है और यह 15 मिनट में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।
Motorola One Power स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला वन पॉवर में 6.2 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है और इसे एड्रेनो 509 GPU के साथ पेश किया गया है। यह एंड्राइड ओरियो पर काम करता है और कंपनी का वादा है कि जल्द ही डिवाइस के लिए एंड्राइड 9.0 पाई अपडेट जारी किया जाएगा। यह स्मार्टफ़ोन 4GB RAM/64GB स्टोरेज विकल्प में आता है।
स्मार्टफोन में 16MP + 5MP का डुअल-रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1.12μm पिक्सल से लैस है। मोटोरोला वन पॉवर के फ्रंट पर 8MP का सेंसर मौजूद है और यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है तथा यह पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है।