Motorola One Action और Xiaomi Mi A3 की स्पेसिफिकेशंस किस तरह है अलग

Updated on 23-Aug-2019
HIGHLIGHTS

लगभग समान कीमत में आते हैं ये फोंस

ट्रिपल कैमरा के साथ आए हैं ये फोंस

Motorola One Action स्मार्टफोन को आज ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है और स्मार्टफोन की तुलना में Xiaomi Mi A3, रियलमी 5 प्रो जैसे स्मार्टफोंस मौजूद हैं। समान कीमत में आने वाले Motorola One Action और Xiaomi Mi A3 में अंतर जानने के लिए हमने यह कम्पेरिज़न किया है जिससे आप इन दोनों फोंस के बीच स्पेक्स का फर्क जान सकते हैं।

Motorola One Action Vs Xiaomi Mi A3 Price

Motorola One Action 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है और इस फोन की कीमत Rs 13,999 रखी गई है। बात करें Xiaomi Mi A3 की तो इसे Rs.12, 999 में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको बेस वैरिएंट 4GB RAM + 64GB storage variant मिलता है। वहीँ इसका 6GB RAM + 128GB वैरिएंट Rs.15, 999 में लॉन्च किया गया है।

Motorola One Action Vs Xiaomi Mi A3 Display

Motorola One Action 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आया है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080×2520 पिक्सल है। यह IPS सिनेमा विज़न डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। Mi A3 में आपको 6.08-inch HD+ Dot Notch screen Super AMOLED  मिलती है। यह फ़ोन in-display fingerprint sensor के साथ आता है।

Motorola One Action Vs Xiaomi Mi A3 Camera

Motorola One Action स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा सेंसर 2 माइक्रोन पिक्सल साइज़ और f/2.2 लेंस के साथ रखा गया है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ आया है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जो f/2.2 लेंस के साथ आया है। डिवाइस में दिया गया 16 मेगापिक्सल का कैमरा 4-इन-1 पिक्सल बिनिंग टेक का उपयोग कर के 4 मेगापिक्सल की तस्वीर डिलीवर करता है। Mi A3 को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप एक साथ पेश किया है। इसमें आपको एक 48-megapixel primary Sony IMX586 sensor अपर्चर f/1.79 lens, 8-megapixel secondary sensor 118-degree wide-angle और अपर्चर f/1.79 lens के साथ, डेप्थ सेंसिंग के लिए 2-megapixel tertiary sensor मिलता है। स्मार्टफोन में 32-megapixel selfie camera अपर्चर f/2.0 lens के साथ दिया गया है।

Motorola One Action Vs Xiaomi Mi A3 Software

Motorola One Action एंड्राइड 0 पाई पर आधारित है और इस डुअल-सिम फोन को एंड्राइड 10 और 11 पर भी अपग्रेड किया जाएगा। Mi A3 Google Assistant, Google Photos, Google Lens, Digital Wellbeing tools सपोर्ट के साथ आता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है।

Motorola One Action Vs Xiaomi Mi A3 Processor

Motorola One Action फोन को ओक्टा-कोर सैमसंग एक्सिनोस 9609 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर को Mali G72 MP3 GPU और 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। Xiaomi Mi A3 Qualcomm Snapdragon 665 SoC,Adreno 610 GPU से लैस है और यह 6GB of LPDDR4X RAM का साथ आता है।

Motorola One Action Vs Xiaomi Mi A3 Battery

Motorola One Action में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है। Xiaomi Mi A3 में 4,030 mAh बैटरी दी गयी है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।  इसमें आपको USB Type-C port, और 3.5mm audio jack मिलता है। Mi A3 में IR blaster, P2i coating भी दी गयी है।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :