जैसे की आप जानते हैं कि Motorola की ओर से भारतीय बाजार में उसका Moto G8 Plus मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा और बजट कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। आज हम इस मोबाइल फोन को Redmi Note 8 Pro के साथ तुलना करने वाले हैं, और जानने वाले हैं कि आखिर किस स्मार्टफोन में कितना दम है।
Motorola ने अपने Moto G8 Plus मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 13,999 है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को सेल के लिए फ्लिप्कार्ट पर इस महीने के अंत में लाया जाने वाला है।
हालाँकि अगर हम Redmi Note 8 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को Rs 14,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, यह इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। इसके अलावा इसके 128GB मॉडल को मात्र Rs 15,999 में ख़रीदा जा सकता है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल Rs 17,999 में आप ले सकते हैं।
Motorola Moto G8 Plus मोबाइल फोन की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन में आपको एक 6.3-इंच की IPS LCD max Vision डिस्प्ले मिल रही है, जो आपको FHD+ रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है, इसके अलावा यह एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। आपको बता देते हैं कि यह डिस्प्ले आपको एक डॉट नौच के साथ मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 665 चिपसेट मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 4GB की रैम मिल रही है, साथ ही इसमें आपको आपको 64GB की स्टोरेज भी मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी मिल रही है। Moto G8 Plus मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 Pie के साथ लॉन्च किया गया है।
अगर कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 16MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है, यह एक अल्ट्रा-वाइड लेंस है। साथ ही तीसरे कैमरा के तौर पर आपको एक 5MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। हालाँकि इतने पर ही यह ख़त्म नहीं होता है, फोन में आपको एक 25MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 4000mAh क्षत्मा की बैटरी भी मिल रही है। जो 15W की टर्बोपॉवर 2 अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Redmi Note 8 Pro फोन में 6.5 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% है। Redmi Note 8 Pro के Optics की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा को शामिल किया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है जो कई AI फीचर्स के साथ आया है जिसमें AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है।
परफॉरमेंस की बात करें तो फोन को मीडियाटेक हीलियो G90T के साथ लॉन्च किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 10 पर लॉन्च किया है। कम्पनी ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस को दिसम्बर में MIUI 11 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। Gaming को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूल सिस्टम को भी शामिल किया गया है। डिवाइस में 6GB LPDDR4X RAM, 64GB और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज को शामिल किया गया है।