Photo Credit: YTECHB
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 70 5G जल्द ही ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसकी संभावित कीमत और कलर ऑप्शन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं. यह फोन Motorola Edge 60 का सक्सेसर माना जा रहा है और रिपोर्ट्स के अनुसार इसे Moto X70 Air के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा, जो जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाला है.
टिप्स्टर Paras Guglani (@passionategeekz) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया है कि यह स्मार्टफोन यूरोपीय मार्केट में EUR 690 (करीब 70,000 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही, यह तीन कलर शेड्स – पैंटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पैंटोन गैजेट ग्रे और पैंटोन लिली पेड में उपलब्ध होगा.
लीक में यह भी कहा गया है कि कंपनी शुरुआत में इस फोन को 12GB RAM + 512GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश करेगी. हालांकि, संभावना है कि लॉन्च के समय अन्य वेरिएंट्स भी पेश किए जा सकते हैं. अभी तक मोटोरोला की ओर से इस डिवाइस के लॉन्च टाइमलाइन या स्पेसिफिकेशन्स पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: 4G लॉन्च के बाद BSNL का नया सरप्राइस! अब बिना SIM Card भी मिलेगा नेटवर्क, Jio-Airtel के छूटे पसीने
हाल ही में सामने आईं कथित रेंडर्स में Motorola Edge 70 5G को फ्लैट डिस्प्ले और हल्के से उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है. फ्रंट पैनल पर होल-पंच कटआउट नजर आता है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा. इसके अलावा, कैमरा सेंसर्स के चारों ओर कलर एक्सेंट रिंग्स और एक खास Moto AI बटन भी रेंडर्स में दिखाई दिए.
माना जा रहा है कि Motorola Edge 70, चीन में लॉन्च होने वाले Moto X70 Air का ग्लोबल वर्जन होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, Moto X70 Air इस महीने चीन में लॉन्च होगा और यह स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 चिपसेट के साथ आएगा. साथ ही इसमें अल्ट्रा-थिन डिज़ाइन और AI फीचर्स दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि कंपनी ने इस साल जून में भारत में Motorola Edge 60 लॉन्च किया था. इसकी कीमत 25,999 रुपए रखी गई थी और यह सिर्फ 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हुआ. इस फोन में 6.67-इंच 1.5K डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5,500mAh बैटरी दी गई थी.
नई रिपोर्ट्स से साफ है कि Motorola Edge 70, Edge 60 की तुलना में दमदार अपग्रेड्स के साथ पेश होगा और हाई-एंड सेगमेंट को टारगेट करेगा.
यह भी पढ़ें: लपक लो! 200MP कैमरा वाला Samsung फोन हुआ बेहद सस्ता, फेस्टिव सेल में सीधे 55000 रुपए घट गई कीमत