Motorola moto g96 5G smartphone first Sale today via Flipkart
Motorola ने अभी हाल ही में अपने Motorola G96 स्मार्टपोहों को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया था. अब इस फोन को सेल पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. Motorola Phone के कुछ खास फीचर्स को प्राइस और सेल डिस्काउंट जानने से पहले ही देख लेते हैं. Motorola G96 स्मार्टफोन में आपको स्नेपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा फोन में 8GB की रैम भी है. Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन के साथ फोन में एक 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है.
Motorola G96 स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में दो अलग अलग रैम और स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है. फोन को खरीदार 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल में खरीद सकते हैं. Motorola Phone का इंडिया में शुरूआती प्राइस 17,999 रुपये है. हालाँकि, मोटोरोला फोन के हायर वैरिएंट को खरीदार 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका मतलब है कि यह फोन 20000 रुपये के अंदर के इंडिया प्राइस में खरीदा जा सकता है.
Motorola G96 स्मार्टफोन को कंपनी चार अलग अलग कलर ऑप्शन में लाई है, इसे आप Ashleigh Blue, Dresden Blue, Orchid और Green कलर में खरीद सकते हैं. आज से फोन की सेल Flipkart पर शुरू हो चुकी है. हालाँकि, अगर आप इस फोन को आज ही खरीदते हैं तो आपको 750 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. यह डिस्काउंट आपको Flipkart Axis Bank Cards पर मिलने वाला है. अन्य कई और डिस्काउंट भी आपको Flipkart इस फोन पर दे रहा है.
इतना ही नही, अगर आप अपने पुराने फोन को देकर नए Motorola G96 को खरीदना चाहते हैं तो आप लगभग लगभग 17450 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं. हालाँकि, यह बचत पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. अगर मानकर चलिए कि आपके पुराने फोन के बदले आपको 5000 रुपये की भी बचत हो सकती है तो Motorola Phone को आप 15000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं.
आइये अब Motorola G96 के कुछ सबसे दमदार फीचर और स्पेक्स पर नजर दाल लेते हैं.
Motorola कस इस फोन में एक खास फीचर मौजूद है, जो इसे मानसून में एक दमदार फोन बना देता है, असल में Motorola G96 में आपको वाटर टच सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है. फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ 10 Bit डिस्प्ले मिल रही है, यह 3D Curved डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस है.
फोन को Motorola की और से एंड्राइड 15 के सपोर्ट पर HelloUI पर लॉन्च किया है. इसमें स्नेपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा कंपनी इस फोन को 3 साल का अपडेट देने वाली है. फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में एक 50MP का Sony LYT 700C मेन कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है. इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 8MP का दूसरा कैमरा दिया जा रहा है. इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है.
Motorola G96 स्मार्टफोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है. इस फोन में IP68 रेटिंग भी मिलती है जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. Motorola के फोन को कंपनी ने Dolby Atmos के साथ साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट भी दिया है.
यह भी पढ़ें: Samsung के इस महंगे फोन की कीमत धड़ाम! सीधा इतना का मिल रहा डिस्काउंट, जानते ही खरीदने दौड़ जाएंगे