Motorola के Motorola G86 Power 5G स्मार्टफोन को जुलाई महीने में 30 तारीख को लॉन्च किया गया था. फोन का लॉन्च प्राइस 17,999 रुपये है. अब लॉन्च के कुछ दिन के बाद ही फोन को Flipkart से सस्ते में खरीदा जा सकता है. Motorola के इस फोन की खासियत इसका 32MP का सेल्फी कैमरा है जो 4K रिकॉर्डिंग से लैस है. इसके साथ साथ फोन में आने वाली 6720mAh की बैटरी भी इसकी कुछ खासियतों में से एक है. फोन को 6 अगस्त को पहली दफा सेल के लिए लाया गया था. हालाँकि, आप भी यह फोन खरीदने के लिए मिल रहा है. अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं. आइये Flipkart Deal को देख लेते हैं.
Motorola के इस फोन को आप Flipkart से इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं. हालाँकि, Phone का लिस्टिंग प्राइस 17,999 रुपये यानी लॉन्च प्राइस ही है. हालाँकि, फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर और एक्सचेंज के साथ आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Flipkart Axis Bank Credit Card पर आपको 5% यानी लगभग लगभग 899 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है. इसका मतलब है कि फोन का प्राइस 17000 रुपये के आसपास ही बचता है. इसके अलावा आपको Flipkart Axis Bank Debit Card पर भी 5% का कैशबैक मिलने वाला है. इस फोन को आप No Cost EMI में भी खरीद सकते हैं.
अगर आप Motorola के इस फोन को एक्सचेंज के साथ खरीदना चाहते हैं तो फोन पर आपको 14850 रुपये तक के एक्सचेंज में खरीद सकते हैं. हालाँकि, इस डिस्काउंट के लिए आपके पास आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना जरुरी है. अब मानकर चलिए कि आपको इतना डिस्काउंट नहीं मिलता है, लेकिन आपको 5000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल जाता है तो फोन का प्राइस 17000 रुपये से घटकर सीधा 13000 रुपये बचने वाला है. अब इस प्राइस में यह फोन एक दमदार और बेहतरीन फोन माना जा सकता है. आइये अब Motorola के इस फोन के स्पेक्स पर नजर डाल लेते हैं.
Moto G86 Power स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले Super HD Flat स्क्रीन है, जो 4500 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फोन में दी गई है. इस डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए फोन में Gorilla Glass 7i की सुरक्षा भी मिलती है, इसके अलावा फोन में स्मार्ट वाटर टच 2.0 का सपोर्ट भी मिलता है, इस फीचर की मदद से ग्राहक फोन को गिले हाथों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोन की ज्यादा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इसमें IP68 और IP69 के साथ साथ MIL-STD-810H Military Grade स्टैण्डर्ड भी मिलता है, जो फोन को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित होने के साथ साथ पानी और धुल से भी बचाने का काम करता है.
कैमरा को देखा जाये तो Motorola के फोन में कंपनी ने 50MP का Sony LYTIA 600 कैमरा सेंसर को OIS के साथ रखा है. यही फोन का मेन कैमरा भी है. इसका साथ देने के लिए इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस+ मैक्रो लेंस मौजूद है. फोन की खासियत के तौर पर इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी क्षमताओं से लैस है. कैमरा को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ AI फीचर भी मिलते हैं. इनमें Magic Eraser, Photo Unblur, और Magic Editor. मोटोरोला के फोन को ज्यादा सक्षम बनाने के लिए इसमें Moto AI को भी रखा है.
फोन की ताकत अगर देखी जाये तो यह MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से आती है. इसे सपोर्ट करने के लिए फोन में 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज को भी शामिल किया गया है, एक अच्छी बात यह है कि 24GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी आपको फोन में मिल जाता है. एंड्राइड 15 पर चलने वाले Motorola फोन में कंपनी ने HelloUI की स्किन रखी है. कंपनी के अनुसार फोन में 1 साल का OS और 3 साल के लिए सिक्यूरिटी अपडेट भी दिया जाने वाला है. फोन में सभी काम सुचारू रूप से चलते रहें इसके लिए इसमें 33W की चार्जिंग क्षमता के साथ आने वाली एक 6720mAh की बैटरी भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: 32,999 रुपये का फोन घर लें जाएँ 20000 रुपये के अंदर… डील देखकर खरीदने दौड़ पड़े लोग, आप क्या सोच रहे हैं?