Motorola G85 5G मोबाइल फोन की कीमत में एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली है. इस स्मार्टफोन को अब इसकी लॉन्चिंग की कीमत से काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है. Amazon की फ्रीडम सेल, जो 31 जुलाई से चल रही है, में यह डिवाइस 5,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा बैंक ऑफर और अन्य अतिरिक्त डिस्काउंट भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। आइए पूरी डील देखते हैं.
यह स्मार्टफोन अब 15,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 20,999 रुपए थी. यानी अमेज़न पर 5,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है. इसके साथ-साथ SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा. यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 8GB + 128GB और 12GB + 256GB में आता है. ग्राहक इसे चार कलर ऑप्शन्स: कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और वीवा मैजेंटा में खरीद सकते हैं. (यहां क्लिक करके खरीदें!)
फोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है.
इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, और यह Android 14 आधारित Hello UI पर चलता है. 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज तक की सुविधा उपलब्ध है. फोन का रियर पैनल प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश में आता है. इसके अलावा, इसमें AI बेस्ड फीचर्स जैसे स्वाइप-टू-शेयर आदि दिए गए हैं.
मोटोरोला के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और USB Type-C पोर्ट के साथ आती है. फोन IP52 रेटिंग के साथ वॉटर रेसिस्टेंस भी ऑफर करता है. डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ यह डिवाइस साउंड एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का है.