ऐसा लग रहा है कि Motorola की ओर से जल्द ही एक नए फोन को लॉन्च किया जा सकता है। असल में, जानकारी मिल रही है कि Motorola अपने Moto G56 5G को लॉन्च कर सकता है। यह फोन कंपनी की G Series का ही एक हिस्सा होने वाला है। इस फोन को लेकर अब इंटरनेट पर लीक आने शुरू हो गए हैं। Motorola G56 5G को लेकर इंटरनेट पर जो चर्चा चल रही है उसके अनुसार इस फोन में एक 6.72-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, फोन में एक Dimensity 7060 प्रोसेसर भी मिल सकता है। इतना ही नहीं, मोटो फोन में एक 5200mAh की बैटरी होने के भी संकेत मिल रहे हैं। यह फोन इंडिया के बाजार में Motorola Moto G55 की पीढ़ी के ही नए फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
असल में, आपको के लिए बता देते है कि Evan Blass की ओर से फोन के स्पेक्स आदि को लेकर लीक एक X Post के माध्यम से सामने आया है। टिप्स्टर ने इस फोन की एक स्पेक्स शीट ही सामने रख दी है। इसके अलावा इस पोस्ट में एक असल नजर आने वाला रेन्डर भी दिखाई दे रहा है। इस फोन में आपको एक पंच-होल डिजाइन के साथ डुअल कैमरा सेटअप भी मिलने वाला है। फोन को Pantone Oyster, Pantone Gray Mist और Pantone Dazzling Blue कलर के साथ साथ Pantone Dill कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अगर लीक पर ध्यान दिया जाए तो Motorola Moto G56 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसके साथ साथ फोन में एक 6.72-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले भी मिलने वाली है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आने वाली है। इसकी डिस्प्ले पर 1000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलने वाली है। इसके अलावा स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए आपको इसमें गोरिला ग्लास 7i का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
इसी लीक से यह भी जानकारी मिल रही है कि फोन में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर Motorola G55 को देखा जाए तो कंपनी ने इस फोन को MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर पर लॉन्च किया था। इसका मतलब है कि नए फोन को नए अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
अन्य कुछ स्पेक्स के बारे में चर्चा की जाए तो यह फोन 8GB तक रैम के साथ आने वाला है, इसके अलावा इसमें 256GB तक स्टॉरिज मिल सकती है। हालांकि, अगर आप ज्यादा स्टॉरिज को इस्तेमाल करते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से स्टॉरिज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन के 4GB रैम मॉडल को 1 साल का एंड्रॉयड और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया जाने वाला है। हालांकि, फोन के 8GB रैम मॉडल को कंपनी 2 साल के एंड्रॉयड और 4 साल के सिक्युरिटी अपडेट पर लाने वाली है।
Motorola Phone में मिलने वाले कैमरा को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है, जो Sony LYTIA 600 सेन्सर होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलने वाला है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी हो सकता है।
अन्य फीचर आदि को देखा जाए तो फोन वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC और Type C के सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में आपको डॉल्बी अटमॉस के सपोर्ट वाले स्टेरीओ स्पीकर्स मिलते हैं। फोन में डुअल माइक्रोफोन के अलावा IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है, जो इस फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है। इसके अलावा फोन में आपको MIL-STD-810H रेटिंग भी मिलती है। इसी कारण इस फोन को अगर आप फेंक भी देते हैं तो भी यह टूटता नहीं है।
इतना ही नहीं, Motorola Moto G56 स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिल सकती है जो 33W की चार्जिंग क्षमता के साथ आने वाली है। हालांकि, अगर Moto G55 को देखते हैं तो इस फोन में कंपनी ने एक 5000mAh की बैटरी सपोर्ट दिया जा था, लेकिन इसमें यही चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसका मतलब है कि नया आगामी मोटो फोन केवल बैटरी ही नहीं अन्य की मामलों में की अपग्रेड से लैस होने वाला है।
Moto G55 5G स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है, यह पहले Moto G64 में देखा जा चुका है। फोन को 4GB/8GB और 12GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें 128GB और 256GB स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है, जो 30W के रैपिड चार्जिंग से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है, जो सेल्फ़ी आदि के लिए बेहतरीन कहा जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक OIS से लैस 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s का पूरा डिजाइन वीडियो में आया सामने; iPhone से काफी मेल खाता है फोन का रंग-रूप? देखें डिटेल्स