16GB रैम वाला Motorola फोन मिल रहा 12 हजार रुपए से भी सस्ता, फीचर्स देख तुरंत करेंगे ऑर्डर

Updated on 14-Oct-2025

अगर आप कम बजट में एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं, तो Motorola G45 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह फोन इस समय Flipkart की बिग बैंग दिवाली सेल में आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध है. लॉन्च के समय इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई थी, लेकिन अब आप इसे केवल 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, फोन पर 5% का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है.

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं, तो इसकी कीमत को करीब 9,000 रुपए तक घटाया जा सकता है. हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट की रकम आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रांड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगी. इस फोन को आप तीन खूबसूरत रंगों – ब्रिलियंट ग्रीन, ब्रिलियंट ब्लू और पैंटोन डालिआ पर्पल में खरीदा जा सकता है.

Motorola G45 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जो 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक जाती है और गोरिल्ला ग्लास 3 से इसका डिस्प्ले प्रोटेक्ट किया गया है. फोन में LPDDR4X रैम (8GB तक) और UFS 2.2 स्टोरेज (128GB) का विकल्प दिया गया है, साथ ही 8GB की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है, जिससे कुल रैम क्षमता 16GB तक हो जाती है.

प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 14 बेस्ड My UX पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी भी दी है.

यह भी पढ़ें: सैमसंग का महंगे वाला फोन हुआ सस्ता.. ग्राहकों को मिलेगा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट ऑफर

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :