MOTOROLA Edge 70 discount
Motorola अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन लाइनअप को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रहा है, एक नए फोन के साथ कंपनी इस लाइनअप को अब और बढ़ा देने वाली है। असल में, जानकारी के अनुसार कंपनी Motorola Edge 70 Series में एक एक नए फोन को जल्द ही ऐड कर सकती है। कंपनी पहले ही Edge 70 सीरीज के फोन्स को कई ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर चुकी है, वहीं अब एक नए लीक ने आने वाले Motorola Edge 70 Fusion की भी सभी डिटेल्स सामने रख दी हैं। यह लीक मशहूर टिप्स्टर Evan Blass की ओर से सामने आया है, इस लीक के बाद ऐसा माना जा रहा है की Motorola अपने इस फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।
लीक के मुताबिक, Motorola Edge 70 Fusion का फोकस साफ तौर पर डिस्प्ले और मजबूती पर रहने वाला है। फोन में 6.78-इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। कहा जा रहा है कि इसकी पीक ब्राइटनेस 5,200 निट्स तक जा सकती है, इससे फोन की डिस्प्ले तेज धूप में भी बेहतरीन काम करने वाली है। HDR10+ सपोर्ट और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन इसे प्रीमियम फील देने के साथ-साथ मजबूत भी बनाते हैं।
डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो एक रिपोर्ट्स के अनुसार, Motorla Edge 70 Fusion को MIL-STD-810 मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन मिल सकता है, जो इसे कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी भरोसेमंद बनाता है। इसके अलावा IP68 और IP69 रेटिंग्स इसे एक दमदार फोन की श्रेणी में ला खड़ा कर रही है। बैक पैनल पर नायलॉन और लिनन से इंस्पायर्ड फिनिश मिलने की बात कही जा रही है, जिससे यह फोन हाथ में थोड़ा अलग और प्रीमियम महसूस फ़ील दे सकता है।
कैमरा सेक्शन को देखा जाए तो Motorola Edge 70 Fusion में एक 50MP का Sony Lytia प्राइमरी सेंसर मिलने वाला है? हालांकि, बाकी रियर कैमरों को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जो सोशल मीडिया और वीडियो कॉल यूज़र्स के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में आ सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 16 पर आधारित Hello UX स्किन मिलने की उम्मीद है और रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी इसे तीन साल तक OS अपडेट्स दे सकती है।
बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक हो सकती है। लीक के मुताबिक, Motorola Edge 70 Fusion में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यह फोन उन यूज़र्स को टारगेट कर सकता है, जिन्हें लंबा बैकअप और फास्ट चार्जिंग दोनों चाहिए।
कलर ऑप्शन्स की बात करें तो फोन को Pantone शेड्स में पेश किया जा सकता है, जिनमें Orient Blue, Sporting Green, Blue Surf, Country Air और Silhouette जैसे नाम शामिल हैं। लॉन्च डेट को लेकर अभी कंपनी ने कुछ भी आधिकारिक नहीं कहा है, लेकिन लीक आदि से हिंट मिल रहे हैं कि Motorola Edge 70 Fusion को इसी साल की तिमाही में बाजार में एंट्री मिल सकती है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
यह भी पढ़ें: भारी भरकम डिस्काउंट में बिक रहा iPhone का ये वाला मॉडल..देखें कहाँ मिल रहा है बेहद सस्ता