Motorola Edge 60s स्मार्टफोन जल्द ही चीनी बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट के साथ-साथ इसके डिजाइन और कलर ऑप्शंस की भी पुष्टि कर दी है। Motorola Edge 60s को Motorola Edge 60 लाइनअप और Motorola Razr 60 क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल सीरीज के साथ पेश किया जाएगा, जिन्हें कुछ चुनिंदा बाजारों में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। कंपनी ने मोटोरोला एज 60s स्मार्टफोन्स के रैम, स्टोरेज वैरिएंट्स और कुछ बिल्ड डिटेल्स का भी खुलासा किया है। ऐसा लगता है कि यह मौजूदा एज 60 सीरीज मॉडल्स जैसे डिजाइन के साथ आएगा।
कंपनी के एक Weibo पोस्ट के मुताबिक, मोटोरोला एज 60s चीन में 8 मई को लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि इस हैंडसेट को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68+ IP69 रेटिंग्स मिली हुई हैं। कंपनी के अन्य हैंडसेट्स की तरह उम्मीद है कि Edge 60s आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का सपोर्ट ऑफर करेगा।
मोटोरोला एज 60s की आधिकारिक लिस्टिंग से यह खुलासा हुआ है कि यह हैंडसेट 12GB+256GB और 12GB+512GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस ग्लेशियर मिंट, मिस्टी आइरिस और पोलर रोज़ (चीनी से ट्रांसलेटेड) कलर ऑप्शंस में आएगा।
यह भी पढ़ें: 5000 रुपये में इन फोन्स ने उतार रखा है हल्ला! देखें आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट
Moto Edge 60s का डिजाइन मौजूदा मोटोरोला एज 60 और एज 60 प्रो स्मार्टफोन्स से मिलता-जुलता लगता है। इसके बैक पैनल को थोड़े उठे हुए कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया है। इसकी कर्व्ड डिस्प्ले में बहुत ही पतले और यूनिफ़ॉर्म बेज़ल हैं। टॉप सेंटर पर हॉल-पंच कटआउट दिया गया है। इसके वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को दायें किनारे पर रखा गया है। फोन के निचले किनारे पर सिम कार्ड स्लॉट, USB टाइप-C पोर्ट, एक माइक और स्पीकर ग्रिल्स मौजूद हैं।
मोटोरोला ने पुष्टि की है कि मोटोरोला एज 60s हैंडसेट स्टैंडर्ड मोटोरोला एज 60 और एज 60 प्रो मॉडल्स को जॉइन करेगा। Motorola Razr 60 और Razr 60 Ultra फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Edge 60 सीरीज के साथ उसी तारीख को यानी 8 मई को लॉन्च होंगे।
मोटोरोला एज 60s में कथित तौर पर एक 6.7-इंच 1.5K pOLED कर्व-एज डिस्प्ले होगी जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह फोन 50MP Sony LYT-700C प्राइमरी OIS कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। फोन में आगे की तरफ एक 32MP सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है।
Edge 60s वैरिएंट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है और इसमें एक 5500mAh बैटरी के साथ 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस हैंडसेट की मोटाई 8.2mm और वज़न 190 ग्राम हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 से लेकर Panchayat 4 तक, ये नई वेब सीरीज OTT पर कर देंगी धुआं-धुआं! जल्द हो रहीं रिलीज