Motorola Edge 60 Stylus
Motorola 17 अप्रैल को इंडिया में अपने दो नए प्रोडक्टस को लॉन्च करने वाला है, इस लिस्ट में Moto Pad 60 और Moto Book 60 आते हैं। इसके अलावा, कंपनी सैमसंग से टक्कर लेने के लिए बाजार में 15 अप्रैल को अपने Moto Edge 60 Stylus को भी ला सकती है।
Motorola ने 17 अप्रैल को इंडिया में अपने दो नए डिवाइस लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। कंपनी भारत में अपने Moto Pad 60 Pro और Moto Book 60 को लॉन्च करने वाली है। इससे कुछ ही समय पहले कंपनी ने यह भी घोषणा की थी कि 15 अप्रैल को वह Moto Edge 60 Stylus लॉन्च करेगी। Flipkart पर इन नए डिवाइसेज़ की लिस्टिंग भी सामने आ चुकी है, जहां इनके स्पेसिफिकेशंस और डिज़ाइन की झलक देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने ग्राहकों को फिर से दिया ये बड़ा वाला तोहफा, अब IPL में आएगा अलग मज़ा, देखें Jio की नई घोषणा
यह टैबलेट उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बड़े और क्वालिटी डिस्प्ले के साथ दमदार परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं। 12.7 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ आने वाला यह डिवाइस 3K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें Dimensity 8300 चिपसेट, 10,200mAh बैटरी, और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। टैबलेट Android 15 पर आधारित है और इसमें JBL द्वारा ट्यून किया गया क्वाड-स्पीकर सेटअप है, जो प्रीमियम ऑडियो अनुभव देता है। साथ ही, बॉक्स में आपको Moto Pen Pro स्टाइलस भी मिलेगा।
Motorola का यह पहला लैपटॉप है, जिसका वजन केवल 1.4 किलोग्राम है। इसमें 14-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है जो 2.8K रेजोल्यूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। लैपटॉप में Intel Core i7 प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और USB-C चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह डिवाइस दो आकर्षक रंगों—Wedgewood Blue और Bronze Green—में उपलब्ध होगा।
अभी के लिए कंपनी ने इन दोनों ही प्रोडक्टस की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह साफ हो चुका है कि कंपनी Moto Book 60 को Motorola अपने प्रोडक्ट लाइनअप में जोड़कर कुछ नया करने की फिराक में है।
Motorola का एक और बहुप्रतीक्षित डिवाइस Moto Edge 60 Stylus 15 अप्रैल को लॉन्च होगा। Flipkart लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में 6.67-इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले होगी और यह Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 256GB तक की स्टोरेज और 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50e VS Vivo V50: दोनों मोबाइल के बीच का ये अंतर नहीं जानते होंगे आप