Motorola Edge
पिछले साल, Motorola की Edge 50 सीरीज कंपनी के लिए एक काफी दमदार लॉन्च में रही। यूजर्स को भी यह स्मार्टफोन सीरीज बेहद पसंद आई थी। अब, कंपनी अपनी Motorola Edge 60 सीरीज के लॉन्च की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज की घोषणा नहीं की है, लेकिन अफवाहें और लीक अगर देखते हैं तो यह काफी समय से आ रहे हैं। हाल ही में, एक बड़ा लीक इस सीरीज को लेकर जानकारी दे रहा है। असल में, लीक से आगामी फोन्स की कीमत, स्पेक्स और फीचर आदि की जानकारी मिल रही है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन सीरीज में आपको क्या क्या मिलने वाला है।
इस पूरी सीरीज में, Motorola Edge 60 Fusion को सबसे किफायती स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि, अभी इस फोन को लेकर भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर इंटरनेट पर चल रही जानकारी की मानें तो यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ एक ही सिंगल वैरिएन्ट में आने वाला है, इस फोन की कीमत EUR 350 (लगभग 33,100 रुपये) हो सकती है। यह डिवाइस ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: iPhone 16e खरीदने का बना रहे प्लान, ये 5 ऑल्टरनेटिव भी देखते जाएँ
Motorola Edge 60 का वैनिला वर्जन ग्रीन और सी ब्लू कलर में आ सकता है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 380 (लगभग 36,000 रुपये) हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार लॉन्च होने वाले फोन की कीमत Motorola Edge 50 के मुकाबले कीमत ज्यादा हो सकती है, हालांकि यह जानकारी भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।
इस सीरीज में सबसे प्रीमियम मॉडल Motorola Edge 60 Pro हो सकता है, ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में आपको टॉप क्लास फीचर और स्पेक्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी संभावित कीमत EUR 600 (करीब 56,800 रुपये) हो सकती है। यह डिवाइस ब्लू, ग्रीन और ग्रेप (पर्पल) कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है।
यह मॉडल 5,100mAh बैटरी और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। इसे Dekra, TÜV Rheinland और FCC जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है, इससे यह भी संकेत मिलता है कि यह फोन सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इंटरनेट पर चल रही रिपोर्ट्स में यह जानकारी मिल रही है।
यह भी पढ़ें: स्ट्रॉंग Wi-Fi कनेक्शन के लिए बस ये 5 टिप्स कर लो फॉलो, नहीं पड़ेगी Elon Musk के सुपरफास्ट Starlink की जरूरत