Motorola Edge 60 Pro Price Cut on Official Website: Motorola के फीचर्स से लबालब भरे स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro पर भारी डिस्काउंट इस समय ऑफर किया जा रहा है. कम प्राइस में यह फोन एक बेहतरीन और सबसे दमदार फोन के तौर पर उभर रहा है. असल में फोन पर वाकई भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. फोन को 16GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल में खरीदा जा सकता है. फोन में एक 6.7-इंच की Quad Curved AMOLED Display मिलती है. फोन में MediaTek DImensity 8350 Extreme प्रोसेसर भी मिलता है. इस समय 3500 रुपये के प्राइस कट के बाद फोन इन फीचर्स के साथ आने वाले सबसे दमदार फोन बन जाता है.
Motorola Edge 60 Pro को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. हालाँकि, इस समय फोन के तीनों ही मॉडल सस्ते में सेल किये जा रहे हैं. आइये जानते है कि Motorola के फोन पर यह प्राइस कट कितना है और आपको यह फोन अब किस प्राइस में मिलेगा.
Motorola Edge 60 Pro का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल अब 2500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 3500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 33,999 रुपये में मिलता है. इसके अलावा अगर फोन के टॉप मॉडल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को देखा जाये तो आप इसे 2500 रुपये के डिस्काउंट पर 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस डिस्काउंट के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और आपको 3500 रुपये का सबसे ज्यादा डिस्काउंट 12GB रैम मॉडल पर दिया जा रहा हा.
Motorola के इस फोन को आप Pantone Dazzling Blue कलर के अलावा, Pentone Shadow और Pentone Grape कलर में खरीद सकते हैं.
Motorola Edge 60 Pro में एक 6.7-इंच की Super HD Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 निट्स की ब्राईटनेस से लैस है. फोन की डिस्प्ले पर Gorilla Glass 7i का सपोर्ट मिलता है, डिस्प्ले पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता हा.
Motorola Edge 60 Pro को कंपनी ने MediaTek Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, इसमें आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी जा रही है. फोन को कंपनी ने एंड्राइड 15 पर लॉन्च किया था, कंपनी इसमें 3 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्यूरिटी अपडेट प्रदान करती है. Motorola का यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है, जो 90W की चार्जिंग क्षमता और 15W की वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है.
Motorola के इस फोन के कैमरा को देखा जाये तो इसमें एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में एक 50MP का प्राइमरी लेंस एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक Multispectral 3 in 1 light sensor भी मिलता है. फोन के फ्रंट पर कंपनी ने एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है. इसकी मदद से आप हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल्स कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vivo V60 5G मोबाइल फोन के लॉन्च से पहले ही जान लें ये 8 कंफर्म डिटेल्स, प्राइस भी हुआ लीक