Motorola Edge 60 Pro launch in India today expected price specs
Motorola Edge 60 Pro फाइनली 30 अप्रैल को यानी कल भारत में लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन अपनी पिछली जनरेशन Motorola Edge 50 Pro पर कई सारे अपग्रेड्स के साथ आएगा। अपकमिंग डिवाइस पहले से ही कंपनी के ई-स्टोर पर मुख्य स्पेसिफिकेशन्स, बैंक ऑफर्स और आधिकारिक रेंडर्स के साथ लिस्टेड है। उत्साह को और बढ़ाते हुए हालिया लीक्स में मोटोरोला एज 60 प्रो की कीमत का भी अंदाज़ा लगा लिया गया है। यह डिवाइस IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन्स और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सरतिफकेशन के साथ लॉन्च होगा।
आइए देखते हैं कि अब तक मोटोरोला एज 60 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और अन्य डिटेल्स के बारे में क्या कुछ सामने आ चुका है।
मोटोरोला एज 60 प्रो एक 6.7-इंच क्वाड-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर से लैस आएगा जिसे 12GB तक LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर चलेगा और इसमें 6000mAh बैटरी दी जा सकती है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जहां तक बात है कैमरा की, तो Edge 60 Pro में एक 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर OIS और और ऑल-पिक्सल PDAF के साथ, एक 50MP अल्ट्रावाइड + मैक्रो सेंसर और एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x तक सुपर ज़ूम के साथ मिलने वाला है। फोन में आगे की तरफ एक 50MP सेल्फ़ी शूटर दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें बेस्ट फेस, अडाप्टिव स्टेबलाइज़ेशन, नाइट विज़न, एक्शन शॉट और फ़ोटो एन्हांसमेंट इंजन जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि इस हैंडसेट की कीमत बेस वैरिएंट के लिए 31,999 रुपए रखी जा सकती है। बैंक ऑफर्स के साथ इस डिवाइस की कीमत 30000 रुपए से कम हो सकती है। यह तीन पैंटोन कलर्स: डैज़लिंग ब्लू, शैडो और स्पार्कलिंग ग्रेप में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Realme की 7वीं एनिवर्सरी पर बंपर सेल अनाउंस, स्मार्टफोन्स पर बारिश की तरह बरसेंगे ऑफर्स, छूट ही छूट!