Motorola Edge 60 Pro जल्द भारत में हो रहा लॉन्च? सामने आई बड़ी जानकारी, देखें क्या कुछ हो सकता है खास

Updated on 16-Feb-2025
HIGHLIGHTS

मोटोरोला एक नए मिडरेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

लीक्स और अफवाहों से यह सुझाव मिल रहा है कि वह Motorola Edge 60 Pro होने वाला है।

अपकमिंग स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है।

मोटोरोला एक नए मिडरेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और लीक्स और अफवाहों से यह सुझाव मिल रहा है कि वह Motorola Edge 60 Pro होने वाला है। यह डिवाइस Moto Edge 50 Pro का उत्तराधिकारी होगा, जो 2024 में लॉन्च हुआ था। अब, अपकमिंग स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया है। इसका मतलब है कि यह जल्द ही लॉन्च होने वाला है। आइए इसकी अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

Motorola Edge 60 Pro की नई डिटेल्स आईं सामने

जैसा कि XpertPick द्वारा देखा गया है, मॉडल नंबर XT2503-2 के साथ एक नए मोटोरोला फोन ने BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लिया है, और उसे मोटोरोला एज 60 प्रो माना जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे पहले मोटोरोला एज 50 प्रो और एज 40 प्रो भी मिलते-जुलते मॉडल नंबर्स, क्रमश: XT2403-4 और XT2303-2 के साथ आए थे।

यह भी पढ़ें: पसंद आई थी मोना सिंह की Kaala Paani? उससे भी खतरनाक हैं ये वाली मूवी-सीरीज, तीसरी वाली का भयानक मंज़र तो रोंगटे खड़े कर देगा

हाल ही में कथित Edge 60 Pro के ग्लोबल वैरिएंट को EEC सर्टिफिकेशन पर भी उसी XT2503-4 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। हालांकि, BIS और EEC दोनों ही सर्टिफिकेशन साइट्स से अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन की किसी भी हार्डवेयर डिटेल या स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ।

तो आइए तब तक के लिए पिछले स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र डाल लेते हैं।

Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

याद दिला दें कि मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन एक 6.7-इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले के साथ आता है और यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस है। इसमें eक 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है जिसमें एक 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। बैटरी के मामले में यह डिवाइस एक 4500mAh की बैटरी पर चलता है जो 125W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। उम्मीद है कि अगला फोन कुछ खास अपग्रेड्स लेकर आएगा, और हालिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि Edge 60 Pro में भी एक Snapdragon प्रोसेसर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: संचिता बसु की Thukra Ke Mera Pyaar जैसी 5 बवाल मूवी-वेब-सीरीज, प्यार और तकरार के रोमांचक ट्विस्ट आज ही देखने पर मजबूर कर देंगे

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :