MOTOROLA Edge 60 Fusion 5G
मोटोरोला ने इस साल अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion को पेश किया था, जिसकी कीमत में अब बड़ी कटौती कर दी गई है. अब यह फोन लॉन्च प्राइस की तुलना में हजारों रुपये कम में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिलेगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर यह स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इसमें 5500mAh की पावरफुल बैटरी और 50MP कैमरा जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में उतारा है. बेस मॉडल की कीमत अब घटकर 22,369 रुपये हो गई है, जिस पर करीब 3630 रुपये की कटौती की गई है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर 1500 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. अगर ग्राहक अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो उन्हें 21,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है. यानी पुराने एंड्रॉइड फोन को बदलकर यह डिवाइस और भी कम दाम में मिल सकता है.
इस फोन में 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले पर स्मार्ट वाटर टच 3.0, एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है. साथ ही इसका 3D कर्व्ड डिजाइन और बैक पर वीगन लेदर फिनिश इसे प्रीमियम लुक देते हैं.
प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट पर आधारित है. इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 5500mAh बैटरी दी गई है, जो 68W टर्बोचार्जिंग को सपोर्ट करती है. सॉफ्टवेयर के मामले में फोन Android 15 बेस्ड Hello UI पर चलता है और इसमें Google Gemini AI फीचर्स भी मौजूद हैं.
फोटोग्राफी के मामले में इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में Dolby Atmos सपोर्ट, और IP68 व IP69 रेटिंग जैसी खूबियां भी शामिल हैं.